कोरोना पोजेटिव पाऐ जाने पर घर को परिवार के सदस्यों सहित किया सील , परिवार वालों को हो रही है कठिनाई
कोरोना पोजेटिव पाऐ जाने पर घर को परिवार के सदस्यों सहित किया सील , परिवार वालों को हो रही है कठिनाई
हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट
घर परिवार के साथ किया सील हो रही काफी कठिनाई
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुलाई,2020 ) । ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर वाला पंचायत में कोरोना पोजेटिव हुए एक व्यक्ति के घर को सील कर दिया गया है। उसके घर के गेट के बाहर से बांस लगाकर बंद कर दिया गया है।
कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र को किया प्रखंड प्रशासन ने सील
उसके घर के सभी लोग घर मे ही बंद है। घर को सील कर देने के कारण परिवार के सदस्यों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है। वहीं उस मुहल्ले के रास्ते को भी बांस बल्ले से सील कर दिया गया।
इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि जिलाधिकरी के निर्देशानुसार ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सील किया गया है।
उधर ताजपुर गुदरी बाजार को भी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बांस बल्ला लगाकर सील किया गया है। लोगो मे चर्चा है कि वहां भी कोरोना पोजेटिव निकला है। मगर अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
समस्तीपुर कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti
Comments