नशे की हालत में चार को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
नशे की हालत में चार को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
समस्तीपुर कार्यालय
दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 जुलाई,2020 ) । दरभंगा जिले के बहेडी़ थाना क्षेत्र के बहेडी़ ग्राम के राजेश कुमार पिता अरुण कुमार महतो ने पिछले 1 साल से राम मोहन साह के मकान में रहते थे । इसी क्रम में दिनांक 07 जुलाई 2020 को शाम 5:00 बजे कुछ बदमाशों ने नशे की हालत में राजेश कुमार के साथ गंदी गंदी गालियां और मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद राजेश कुमार ने बहेडी़ थाना को सूचना दिया सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष श्री राजन कुमार ने अपने पूरे दलबल के साथ (1)अंगद मुखिया पिता स्वर्ग रामकृपाल मुखिया (2) राजेश कुमार मुखिया पिता फुलेश्वर मुखिया (3) रामबली मुखिया पिता कमल मुखिया (4) रंजीत कुमार मुखिया पिता राम उदगार गिरफ्तार गिरफ्तार जेल भेज दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments