क्रांतिकारी देशभक्त अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मोत्सव पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया
क्रांतिकारी देशभक्त अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मोत्सव पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया
पुष्पांजलि चढ़ा अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते योगेश सिंह पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरआईसीआईबी
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अप्रतिम राष्ट्रभक्त मां भारती के अनन्य उपासक अमर बलिदानी वीर शिरोमणि चंद्रशेखर आजाद जी को उनकी पावन जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया नमन
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
अलीगढ़, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई, 2020 ) । क्रांतिकारी देशभक्त अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मोत्सव पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।
रिसर्च एंटी करप्शन क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश सिंह पाल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अप्रतिम राष्ट्रभक्त मां भारती के अनन्य उपासक अमर बलिदानी वीर शिरोमणि चंद्रशेखर आजाद जी को उनकी पावन जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया !

इस मौके पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपका तेजस्विता क्रांतिकारी जीवन मां भारती की सेवा के लिए अनंत काल तक हम लोगों को प्रेरित करता रहेगा ।
उन्होंने बताया कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म आज ही के दिन 1906 मेेंं मध्य प्रदेश के भाबरा गांव में हुआ अध्ययन के लिए वाराणसी की संस्कृत पाठशाला भेजा गया । उन्हें 15 साल की उम्र में असहयोग आंदोलन मैं भाग लेने के कारण 15 कोड़े की सजा मिली काकोरी कांड और अन्य क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल रहे । क्रांतिकारी संगठन हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन से जुड़े रहे 27 फरवरी को तत्कालीन इलाहाबाद अब प्रयागराज के अल्फ्रेड पार्क मैं पुलिस ने उन्हें घेर लिया बहादुरी से मुकाबले के बाद खुद को गोली मारकर अपना जीवन उन्होंने मां की चरणों में डाल शरीर त्याग दिया ।
उपरोक्त संवाद प्रेस को वाट्सएप माध्यम से दिया गया।
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Publisher by Jankranti
Comments