अम्बेडकर प्रतिमा स्थल के समीप एससी एसटी कर्मचारी संघ ने किया शोक सभा का आयोजन

अम्बेडकर प्रतिमा स्थल के समीप एससी एसटी कर्मचारी संघ ने किया शोक सभा का आयोजन

राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

अम्बेडकर प्रतिमा स्थल के समीप एससी एसटी कर्मचारी संघ ने किया शोक सभा का आयोजन

बगहा/चम्पारण, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जुलाई,2020 ) । बिहार राज्य अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ, बगहा-2 प्रखंड इकाई द्वारा अनुमंडल के समक्ष प्रखंड मुख्यालय प्रांगण स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल के समीप फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक आकस्मिक शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संघ के हवाले से उक्त जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार 'राउत' ने दिया।आगे बताया कि उक्त शोक सह श्रद्धांजलि सभा संघ के लौरिया इकाई के प्रखंड उपाध्यक्ष सह लौरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपरसौना में टोला सेवक के रुप में कार्यरत स्वo साधु बैठा के मंगलवार को सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए किया गया। संघ के जिला सचिव जयप्रकाश 'प्रकाश' ने मृत आत्मा की शांति के लिए 'शांति पाठ' का वाचन कराया। उन्होंने कहा कि वे संघ के मजबूत कड़ी थे तथा अपने कार्य क्षमता के बदौलत संघ का नेतृत्व भी किए। वहीं प्रखंड अध्यक्ष शैलेश पासवान, मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार 'राउत'ने कहा कि उनके असामयिक निधन से संघ को अपूर्णीय क्षति हुई है।
शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया गया।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शैलेश पासवान, जिला सचिव जयप्रकाश 'प्रकाश', वरीय सदस्य धर्मेंद्र भारती, मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार 'राउत', कार्यकारिणी सदस्य राजू कुमार शर्मा, अंबिका राम, दिनेश राम, तरुण कुमार, विजय प्रसाद, शिव कुमार, राजेंद्र राम, रामप्रीत राम, विनोद यादव, भूपनारायण यादव, जितेंद्र राम, यश कुमार, छविलाल राम इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar Verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित