बिहार राज्य कार्यपालक सहायक जिला इकाई समस्तीपुर ने अपनी स्थायित्व की मांग को लेकर किया आंदोलन
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक जिला इकाई समस्तीपुर ने अपनी स्थायित्व की मांग को लेकर किया आंदोलन
समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट
चरणबद्ध तरीक़े से आन्दोलन मांग पुरी होने तक चलाने का निर्णय
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जुलाई,2020 ) । अपनी स्थायित्व की मांग को लेकर बिहार राज्य कार्यपालक सहायक जिला इकाई समस्तीपुर ने किया आंदोलन । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बिहार राज्य कार्यपालक सहायक, जिला इकाई समस्तीपुर अपनी स्थायीकरण की मांग को लेकर शुरू किया आन्दोलन । समाहरणालय समस्तीपुर में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक सहित पूरे जिला के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य । उन्होंने मौके पर कहा कि मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया हैं । संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक स्थायीकरण की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य कर आंदोलन की शुरुआत की । इस दौरान सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक ने अपने विभागों में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया l कार्यपालक सहायक 10 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोध करते हुए कार्य करेंगे । उसके बाद 11 जुलाई से 15 जुलाई तक पूर्व में घोषित वादों को पूरा करने के लिए सोशल मिडिया और विभिन्न जगहों पर वैनर पोस्टर लगाकर कार्य करेंगे ! 16 जुलाई को अपनी मांग को लेकर कैंडिल मार्च और 17 जुलाई को भिक्षाटन कार्यक्रम करेंगे, अगर 17 को सांकेतिक विरोध मे सरकार उनकी मांग नहीं मानती हैं तो ये लोग विभाग का कार्य वहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे । आज के कार्यक्रम में सदर एस डी ओ, वारिसनगर, सिंघिया, विभूतिपुर, शाहपुर पटोरी, रोसरा आदि ब्लॉक के कार्यपालक सहायक कर्मी ने भाग लिया । मौके पर अजीत कुमार, रोहित कुमार गुप्ता, सुनील कुमार,राजीव कुमार, रोहित कुमार, लालो कुमार, मेधा बिहारी, सुमित कुमार, गुंजा कुमारी, चांदनी कुमारी, जुली कुमारी, गौतम कुमार, रौशन कुमार, शिब कुमार ठाकुर, हिन्द केशरी, सुधांशु, कुंदन कुमार समेत सभी विभागों के कार्यपालक कर्मी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments