बिहार में आई बाढ़ के बीच सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक की नदी में डुबने से हुई मौत

बिहार में आई बाढ़ के बीच सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक की नदी में डुबने से हुई मौत 

सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में कुदे दो नवयुवकों के शव को तलाश करती  एनडीआरएफ की टीम  

 शव मिलने के बाद परिजनों का हुआ रो-रो कर बुरा हाल

एन डी आर एफ की टीम के साथ ही पुलिस की निगरानी में निकाला गया दोनों युवाओं का नदी से शव  

समस्तीपुर जिलासंवाददाता अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई, 2020 ) ।  बिहार राज्य के विभिन्न जिले के इलाकों में बहने वाली नदी के जलस्तर में आई अचानक उछाल के कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है । वहीं इस दौरान कुदरत का कहर भी लगातार जारी है । जिससेंं बिहार के 12 जिले बाढ़ की चपेट में आ चले है और एक हफ्ता में 02 मीटर क्यूसेक पानी बढ़ने से नदी नाले पोखर पूरी तरह भड़ गए है और ऊपर से लगातार 03 दिनों से मुसलाधार वर्षा ने बची हुई कसर पूरी कर दी।

                  रेलवे पुल पर लगा ग्रामीणों की भीड़

इसी दौरान बिहार के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में 02 किशोर नवयुवक अपने पशु चराने के लिए गांव के आसपास घूम रहे थे और अचानक दोनों किशोर ने सेल्फी लेने के चक्कर मेंं रामभद्रपुर के शांति नदी पर बने रेलवे पुल पर सेल्फी लेने लगे और पुल पर से कूदते समय का सेल्फी लेने के चक्कर मेंं पुल से कूद गया और नदी में दोनों किशोर गहरे पानी भरे जगहों पर डूब गया और दोनों युवक की सेल्फी लेने के कारण डूबने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुुंची मौके पर एनडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस के सहयोग से दोनों युवक के शव निकालने के लिए खोजबीन की गई।  काफी मशक्कत से   कई घंटे बीत जाने के बाद शव को नदी से निकाला गया।

शव को सील कर अंतपरीक्षण के लिए भेज दिया गया। वहीं इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है । परिवार को सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगा है ।

जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो रहा है।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित