दो दिनों से हो रहे मुसलाधार वारिस के कारण सिनीयर पत्रकार एस०एम० जमील के घर- दरवाजे -आंगन सहित सड़क मार्ग में लगा घूटने से उपर पानी चलना हुआ मुहाल

दो दिनों से हो रहे मुसलाधार वारिस के कारण सिनीयर पत्रकार एस०एम० जमील के घर- दरवाजे -आंगन सहित सड़क मार्ग में लगा घूटने से उपर पानी चलना हुआ मुहाल

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

      सड़क मार्ग बरसात के पानी के जमाव से बना झील

वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई ,2020 ) । दो दिनों से हो रहे लगातार मुसलाधार वारिस के कारण सिनीयर पत्रकार एस०एम० जमील के घर- दरवाजे -आंगन सहित सड़क मार्ग में लगा घूटने से उपर पानी चलना हुआ मुहाल । बताया जाता है कि  दो दिनों से हो रहे मुसलाधार वारिस के कारण सिनीयर पत्रकार एस०एम० जमील के घर- दरवाजे -आंगन-सहित सड़क मार्ग में लगा घूटने से उपर पानी चलना हुआ मुहाल ।

वारिसनगर प्रखण्ड के शेखोपूर पँचायत के दाऊदपूर गाँव स्थित ज़िला के सिनीयर पत्रकार एस० एम० जमील के सेहन में लगातार हो रही बारीश के कारण पानी एक फीट से ऊपर पानी जमा हो गया है ।

और जब भी बारिश होती है तो यहाँ पर सड़क के कारण काफी पानी लग जाता है जब से सड़क बना है । क्योंकि आमजनता के लिए अपनी ज़मीन सेहन होकर सड़क का निर्माण करवा दिया है ।पानी लगने के कारण मस्जिद में नेमाज़ीयों को काफी कष्ट का सामना करना परता है |जिस पर पँचायत के जन प्रतिनिघियों का ध्यान नहीं है के मनरेगा से मिट्टी भरवाने का काम कर जनता के कष्ट को दूर किया जा सके । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एस० एम० जमील की संप्रेषित रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments