लंबित छात्रवृत्ति को अविलंब भुगतान करो, केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालय का शुल्क वृद्धि वापस लो-आइसा

लंबित छात्रवृत्ति को अविलंब भुगतान करो, केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालय का शुल्क वृद्धि वापस लो-आइसा

राष्ट्रव्यापी छात्र हड़ताल के तहत आइसा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

@Samastipur office Report


 इस महामारी में परीक्षा लेने की ज़िद छोड़े यूजीसी - सुनील

समस्तीपुर,बिहार(जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जूलाई 2020)  ॥  यूजीसी द्वारा 06 जुलाई को परीक्षा लेने संबंधी दिए गए गाइडलाइन, ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा संचालन के विरोध में, छात्रवृत्ति तथा अन्य फेलोशिप का भुगतान करने, अगले सत्र का महाविद्यालय फीस माफ करने, हॉस्टल के छात्रों का किराया मुख्यमंत्री राहत कोष से देने समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को आइसा के राष्ट्रव्यापी छात्र अभियान के तहत आइसा कार्यकर्ताओं द्वारा काशीपुर, जितवारपुर समेत अन्य जगहों पर निजी आवास में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर के साथ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे ॥

इस अवसर पर आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि यूजीसी ने 06 जुलाई को महाविद्यालय के परीक्षा संबंधी गाइडलाइन जारी किया है जबकि देश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर पहुंच चुका है. सरकार के पास जब इतनी सुविधा है तो वह कोरोना संक्रमण के डर से मानसून सत्र नहीं चला रही है जबकि छात्रों को बलि का बकरा बनाने पर तुली है. आइसा कभी भी छात्रों का अहित नहीं होने देगी. सरकार पहले मानसून सत्र चलाये. यूजीसी व गृह मंत्रालय के 6 जुलाई के अधिसूचना को रद्द करें !

छात्रों के लंबित छात्रवृत्ति का भुगतान व जेआरएफ- एसआरएफ आदि वजीफे का समय सीमा बढ़ाये, प्रतियोगिता परीक्षा हेतु उम्र सीमा बढ़ाये तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से हॉस्टल, लॉज के छात्रों का किराया का भुगतान करें. धरना- सभा में राज्य कार्यकारणी सदस्य प्रीति कुमारी, ज़िला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, ज़िला कमिटी सदस्य द्रख़्शा जबी , बृजकिशोर कुमार , चांदनी भारती , दिव्या ज्योति समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ॥

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments