बकरीद को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की गई बैठक आयोजित
बकरीद को लेकर थाना परिसर में हुई
शांति समिति की गई बैठक आयोजित
नवादा ब्यूरो आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट
हिसुआ/नवादा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2020 ) । बकरीद को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी । बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने किया । बैठक में ईद उल जोहा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने तथा कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा करने की अपील की गई ।
थानाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के गाईड लाईन में यदि मस्जिद में नमाज अदा करने का निर्देश मिलता है या घर पर नमाज होगा तो सूचित कर दिया जायेगा । उन्होने कहा कि संवेदनशील तुंगीचक, सिहीन डिहुरी, नारपुर - पकड़िया , मंझवे आदि जगहों पर पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में पुलिस बल तैनात रहेगी ।सभी से शांति बनाए रखने और अमन चैन के साथ पर्व मनाते हुए भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की गई।
समस्तीपुर कार्यालय से आकाश कुमार सिंह नवादा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....
Comments