बिहार सरकार कोरोना की रोकथाम, बचाव व आवश्यक पहल करने में पूर्णतः विफल है l विधायक ने कहा कि नेता नहीं बेटा बनकर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की सेवा कर रहा हूँ : अख्तरुल इस्लाम शाहीन विधायक

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिऐ समस्तीपुर जिले में जंग जारी

संकट के इस घड़ी में जनप्रतिनिधि भी दे रहे अपना योगदान 

बिहार सरकार कोरोना की रोकथाम, बचाव व आवश्यक पहल करने में पूर्णतः विफल है l विधायक ने कहा कि नेता नहीं बेटा बनकर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की सेवा कर रहा हूँ : अख्तरुल इस्लाम शाहीन विधायक

स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन द्वारा समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को सेनेटाईज्ड कराया जा जोरशोर से 

इसी क्रम में आज समस्तीपुर नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड संख्या -  26 तथा 27 को सेनिटाइजड किया गया l

सैनिटाइजेशन के दौरान विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने खुद प्रेशर मशीन हाथ में लेकर चलाई। 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

यदि किसी को सांस लेने में तकलीफ, खांसी व बुखार आदि लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तत्काल चिकित्सक से संपर्क करे। बीमारी को किसी भी सूरत में न छुपाएं। ऐसा करना घातक हो सकता है : विधायक

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जुलाई, 2020 ) । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिऐ समस्तीपुर जिले में जंग जारी है । संकट की इस घड़ी में जनप्रतिनिधि भी अपना योगदान दे रहे हैं । जिससे कोरोना महामारी को मात दिया जा सके। कोरोना संक्रमित हॉटस्पॉट इलाकों के साथ ही पूरे समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन द्वारा सैनेटाइजेशन जोरशोर से कराया जा रहा है। 

जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी क्रम में आज समस्तीपुर नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड संख्या -  26 तथा 27 को सेनिटाइजड किया गया । सैनिटाइजेशन के दौरान विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने खुद प्रेशर मशीन हाथ में लेकर चलाई। सैनिटाइजेशन के लिए एचसीएल (हाइड्रो क्लोरिक एसिड) व पानी का प्रयोग हो रहा है।  लोगोंं से अपील करते हुए विधायक ने कहा कि यदि किसी को सांस लेने में तकलीफ, खांसी व बुखार आदि लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तत्काल चिकित्सक से संपर्क करे। बीमारी को किसी भी सूरत में न छुपाएं।

ऐसा करना घातक हो सकता है ।क्योंकि संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है। उन्होंने सभी से लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने चेहरे को मास्क, गमछा,रुमाल या दुपट्टा से ढकें और सभी आवश्यक सावधानियां भी बरतें । विधायक ने बताया कि स्वच्छता, सामाजिक दूरी, लॉकडाउन का पालन करने से ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी पंचायतो / बस्तियों /वार्डो /गलियों में चरणबद्ध ढंग से छिड़काव कराना प्रारम्भ हो गया है ।

आगामी 20 से 25 दिनों में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का हर एक मोहल्ला पूर्णतः सैनिटाइजड हो जाएगा । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कोरोना की रोकथाम, बचाव व आवश्यक पहल करने में पूर्णतः विफल है l विधायक ने कहा कि नेता नहीं बेटा बनकर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की सेवा कर रहा हूँ l

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पूर्व नगर पार्षद त्रिभुवन साह, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , नगर राजद अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, जिला राजद के पूर्व सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , समाजसेवी  डाo निजाम, संजय कुमार मुन्ना , अहमद हुसैन , डब्लू कुमार , मुकेश कुमार , प्रमोद पासवान , यादव सेना के प्रांतीय संयोजक सतीश यादव , ब्रजेश यादव , नंदन यादव आदि मौजूद थे । 

उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा वाट्सएप माध्यम से प्रेस को दिया गया। 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...... 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित