Posts

Showing posts from August, 2020

युवा बिहार सेना के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर जनमानस के बीच किया गया चर्चा

Image
          युवा बिहार सेना के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर                        जनमानस के बीच किया गया चर्चा जनक्रान्ति कार्यालय से अर्णव आर्य की रिपोर्ट  युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० राजकुमार पासवान का कार्यकर्ताओं द्वारा फुल माला से किया गया स्वागत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । युवा बिहार सेना के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर जनमानस के बीच किया गया चर्चा ।  मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई॰ राज कुमार पासवान के नेत्रृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर समस्तीपुर जिला के लगुनियां सुर्य कण्ठ पंचायत मेंं  जन संपर्क अभियान चलाया गया । जिसमेंं युवा साथी लोग बढ चढ़ कर हिस्सा लिये। जनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पासवान ने जनमानस के बीच विभिन्न मुद्दो पर चर्चा किये जैसे की बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, बाढ़ पीड़ितों को राहत आदि पर विस्तार से चर्चा किये। जिसमेंं समस्तीपुर जिला के जिला अध्यक्ष ई॰ अंसद यादव, जिला प्रवक्ता संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष डा॰

जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा अगस्त माह के अंतिम दिन भी राशन कार्ड धारक को राशन सामग्री नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में फैला आक्रोश

Image
  जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा अगस्त माह के अंतिम दिन भी राशन कार्ड धारक को राशन सामग्री नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में फैला आक्रोश  जनक्रान्ति कार्यालय से एस०एम०जमील की रिपोर्ट प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी से दूरभाष पर संवाददाता द्वारा जानकारी लिऐ जाने पर बताया गया की चना के अभाव में राशन वितरण डीलर द्वारा नहीं किया गया है  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  31 अगस्त 2020 ) । जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा अगस्त माह के अंतिम दिन भी राशन कार्ड धारक को राशन सामग्री नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में फैला आक्रोश ।  बताया जाता है कि ज़िला के वारिसनगर प्रखण्ड के अन्तर्गत शेखोपुर पंचायत में जनवितरण प्रणाली के दूकानदारों के द्वारा आज 31 अगस्त तक अगस्त माह का राशन वितरण नहीं किया गया है ।  जब इस संबंध में स्थानिये राशन कार्ड धारियों ने जब अपने अपने जनवितरण दूकानदारों से स्पंर्क किया तो दूकानदारों ने ग्राहकों को सही ऊत्तर नहीं दिया । इस बात से आक्रोशित हो गए ग्रामीण और हमारे स्थानीय सूत्रों को सुचित किया ।  जब इस बात की राशन वितरण नहीं करने का कारण की जानकारी

कोरोना काल मे अपने काम से रवि कुमार बन गए रोल मॉडल - क्षेत्र के बच्चों का कराते है नियमित टीकाकरण

Image
  कोरोना काल मे अपने काम से रवि कुमार बन गए रोल मॉडल  - क्षेत्र के बच्चों का कराते है नियमित टीकाकरण सहरसा जिलासंंवाददाता बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट            जागरूकता का अलख जला रहे हैं कुरियर रवि   सहरसा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । कोरोना के संक्रमण काल मे कुरियर रवि कुमार अपने काम से लोगों के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। बात टीकाकरण की हो या फिर संक्रमण से बचाव की, हर मुद्दे पर वह लोगों को जागरूक करने का कम कर रहे हैं। चर्चा में हैं रवि :  हर तरफ जिले के सौरबाजार के कुरियर रवि कुमार के योगदान की चर्चा है। वह न सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। लोगों को रवि का काम बहुत भा रहा है। अपने प्रखंड में अलग पहचान बनाने वाले रवि का कहना है कि यह मुकाम मेहनत और ईमानदारी से मिला है। यही कारण है कि लोग रवि की मेहनत और लगन की मिसाल देते हैं। कर्मठता एवं सच्ची लगन से बनी पहचान: कुरियर रवि कुमार का कहना है कि वह 15 वर्षों से काम कर रहे हैं। हमेशा लोगों को जागरूक किया है। रवि कुमार का कहना है कि कोरोना के कारण आज पूरा देश संघर्ष कर रहा है,  

जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क का किया उद्घाटन

Image
जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क का किया उद्घाटन  रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट जिला पार्षद शंभू भूषण यादव ने किया सड़क का उद्घाटन रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क का किया उद्घाटन । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क उद्घाटन फीता काटकर किया। बताते चलें कि शासन पंचायत में पंचम राज्य वित्त आयोग योजना से 07 लाख 43 हज़ार 400 से कसिया टोला से रामपुर तक व अहिलवार पंचायत के पिरौना से हसनपुर बाजार को जोड़ने वाली 07 लाख 49 हजार 700 से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। जिला पार्षद शंभु भूषण यादव कहा कि इस सड़क के निर्माण से लोगों को यातायात में काफी सुविधा होगी। सड़क के उद्घाटन  होने से ग्रामीणों मे  खुशी का माहौल है ! मौके पर मुखिया मो.सत्तार, ममता कुमारी सरपंच अर्

ट्रक और मोटरसाइकिल सवार की टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौकाऐवारदात पर दर्दनाक मौत

Image
  ट्रक और मोटरसाइकिल सवार की टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौकाऐवारदात पर दर्दनाक मौत  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  मोटरसाइकिल और ट्रक की हुई टक्कर में सवार की हुई मौत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के एन० एच० 28 नेशनल हाईवे सड़क मार्ग पर सातनपुर और मुसरीघरारी के बीच करीब 5.15 बजे के आसपास ट्रक और मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में मोटरसाइकिल हुआ चकनाचूर साथ ही सवार की हुई मौकाऐहादसा पर दर्दनाक मौत । बताया जाता हैं की दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक साथ जा रहें थे की ट्रक से साईड लेने के चक्कर में एक मोटरसाइकिल अगले चक्के के नीचे आ गया सवार की हो गई दर्दनाक मौत वहीं दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को साईड से धक्का लगने के कारण जख्मी होना बताया गया हैं । मुसरीघरारी थाना से ली गई जानकारी के अनुसार अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही लिखित दर्ज नहीं किया गया है । इसका कारण है की अधिकारी गण द्वारा मृतक के शव को घटना स्थल से उठाकर अंतपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल ले जाया गया है । जहां से समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान के साथ ही पता नहीं च

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 84 वर्ष की आयु में हुआ निधन, मस्तिष्क की सर्जरी के लिए 10 अगस्त से अस्पताल में थे भर्ती

Image
  राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 84 वर्ष की आयु में हुआ निधन, मस्तिष्क की सर्जरी के लिए 10 अगस्त से अस्पताल में थे भर्ती  2012 में बने थे देश के 13वें राष्ट्रपति, सभी राजनीतिक दलों में थी उनकी स्वीकार्यता 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में देश के वित्त मंत्री बने थे। तब से लेकर राष्ट्रपति बनने तक मंत्रिमंडल के कई पदों वित्त मंत्री, विदेश मंत्री आदि पदों को सुशोभित किया।  प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत कई हस्तियों ने जताया दुख जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  नई दिल्ली\पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 84 वर्ष की आयु में अस्पताल में इलाज के दरम्यान आज उनकी मृत्यु हो गई । उनके निधन की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने संवाददाताओं को दी । उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था । वे दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे । पूर्व राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे ।  उनके निधन पर देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है । बताया जाता है

देशभर में इस समय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक चर्चा का केंद्र बना हुआ है : भगवान मीणा

Image
  देशभर में इस समय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक चर्चा का केंद्र बना हुआ है : भगवान मीणा जनक्रान्ति कार्यालय देखा गया है कि बीमा कंपनी के अधिकारी द्वारा जिले के कलेक्टर, पटवारी तहसीलदार से भी सांठगांठ कर फसल के नुकसान को कम लिखा जाता हैं। ताकि बीमा कंपनियों को कम क्लेम देना पड़े। फसल बीमा योजना को जब सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया और सरकार ने किसान को सपना दिखाया की यह फसल बीमा दुनिया की सबसे अच्छी फसल बीमा योजना है:  भगवान मीणा संस्थापक - किसान स्वराज संगठन, किसान नेता, मुंबई,महाराष्ट्र ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । किसान स्वराज संगठन के  संस्थापक भगवान मीणा किसान नेता ने आज एक प्रेस ब्यान जारी करते हुऐ किसानों को कहा है की देशभर में इस समय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक चर्चा का केंद्र बना हुआ है। खासकर  नेता इस पर लगातार चर्चा करते रहे हैं।गांव की चौपाल से लेकर राजनीतिक गलियारों तक एक राजनीतिक मुद्दा भी बना हुआ है। सरकार द्वारा जो अधिकारी प्रस्तुतीकरण फसल बीमा योजना का वह मैं आपको बताता हूं। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से 18 फरवरी 2016 को शुरू

हसनपुर विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की एक बैठक किया गया आयोजित

Image
  हसनपुर विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की एक बैठक किया गया आयोजित             बैठक में उपस्थित भाजपाई कार्यकर्ता गण हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । हसनपुर विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की एक बैठक किया गया आयोजित । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आज गायत्री निवास ईमली चौक पर भाजपा विधानसभा प्रभारी श्री नरेन्द्र चौधरी ने मंडल अध्यक्षोंं सहित मंडल प्रभारी विधानसभा संयोजक के साथ बैठक कर शक्ति केन्द्र स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी पूर्व बूथ कमिटी सदस्यों के साथ ही विभिन्न तरीकों के करने वाले कार्य की जानकारी दी । मौके पर जिला प्रभारी नरेंद्र चौधरी, जय प्रकाश राय, मनोरंजन राय, राम बालक कुशवाहा, चन्द्रभूषन राय इत्यादि सहित सभी लोगों को  महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष  गायत्री सिंह एवं पूर्वी मंडल  अध्यक्ष संजय सिंह लल्लू ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया । वहीं उक्त बैठक में भारतीय जनता पार्टी हसनपुर विधान सभा प्रभा

एण्टीकरप्सन फोरम अध्यक्ष की ओर से चन्द्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

Image
  एण्टीकरप्सन फोरम अध्यक्ष की ओर से चन्द्रशेखर कुमार यादव  बिहार पुलिस   B.M.P.  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट             चंद्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. को                  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई खगड़िया ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । एण्टीकरप्सन फोरम अध्यक्ष की ओर से चन्द्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई  । अनिल कुमार यादव anti corruption form अध्यक्ष अलौली प्रखंड के तरफ से # बड़े भाई चंद्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । #आप_सबों_के_प्यार_और_____आशीर्वाद__के_लिए__आभारी__हूँ🙏🙏 । श्री यादव ने  बधाई देते हुऐ कहां है की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और संपूर्ण बिहार में Lockdown की वजह से मैं अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं कर पाया फिर भी #जन्मदिवस पर आप सभी #दोस्तोँ, #अभिभावकों और #अनुजों ने Facebook, whatsapp , Messanger,और फोन के जरिये जो स्नेह और #सम्मान दिया है,शब्दों के द्वारा जितनी बार भी #शुक्रिया कहूँ ,

आजका इतिहास...31 अगस्त 2020... प्रसिद्ध लेखिका *अमृता प्रीतम* जी की 101वीं जयंती पर शत् शत् नमन।

Image
   आजका इतिहास...31 अगस्त 2020... प्रसिद्ध लेखिका *अमृता प्रीतम* जी की 101वीं जयंती पर शत् शत् नमन। जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) ।  आजका इतिहास...31 अगस्त 2020... प्रसिद्ध लेखिका *अमृता प्रीतम* जी की 101वीं जयंती पर शत् शत् नमन। जन्म: 31 अगस्त 1919 (गुजराँवाला, पंजाब, अब पाकिस्तान में है) निधन:  31 अक्टूबर 2005 (नई दिल्ली) पति: प्रीतम सिंह। लेखन भाषा: पंजाबी मुख्यतः बाकी हिंदी,उर्दू,आदि।  पुरस्कार: साहित्य अकादमी (1957),ज्ञानपीठ पुरस्कार(1982, "कागज ते कैनवास " के लिए) प्रमुख कृतियाँ: पिंजर, अदालत, कोरा कागज, अज्ज आँखा वारिश शाह नूँ ,रसीदी टिकट ,हिरे दी कनी, कला गुलाब , कागज ते कैनवास आदि। समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट सुमन सौरभ सिन्हा द्वारा सम्प्रेषित राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...  इतिहास...31 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

Image
                     🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞               🙏🕉️🌹सुप्रभात् मित्रों 🌹🕉️🙏 ✍️नागेंद्र कुमार सिन्हा  जनक्रान्ति कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त,2020 ) ।           🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞 ⛅ दिनांक 31 अगस्त 2020 ⛅ दिन - सोमवार ⛅ विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076) ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ अयन - दक्षिणायन ⛅ ऋतु - शरद ⛅ मास - भाद्रपद ⛅ पक्ष - शुक्ल  ⛅ तिथि - त्रयोदशी सुबह 08:48 तक तत्पश्चात चतुर्दशी ⛅ नक्षत्र - श्रवण शाम 03:04 तक तत्पश्चात धनिष्ठा ⛅ योग - शोभन दोपहर 01:23 तक तत्पश्चात अतिगण्ड ⛅ राहुकाल - सुबह 07:46 से सुबह 09:20 तक  ⛅ सूर्योदय - 06:23 ⛅ सूर्यास्त - 18:54 ⛅ दिशाशूल - पूर्व दिशा में ⛅ व्रत पर्व विवरण -   💥 विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)                                  🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞 🌷 श्राद्ध पक्ष में अपनाए जाने वाले सभी मुख्य नियम ➡ 01 सितम्बर 2020 मंगलवार से महालय श्राद्ध आरम्भ । 👉🏻 1) श्राद्ध के दिन भगवदगीता के

🌷 पूर्व जन्म और परजन्म की मूलभूत जानकारी...। 🙏👉🌵आजका शुभ विचार🌵👈🙏

Image
  🌷 पूर्व जन्म और परजन्म की मूलभूत जानकारी...।                         🙏🕉️  ऊँ नमः शिवाय्🕉️🙏 ✍️गुलशन कुमार  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020)।   🌷संसार में मनुष्य सहित पशु, पक्षी आदि भिन्न-भिन्न योनियां हैं, इन सभी में हम असंख्य बार आ जा चुके हैं। इस जन्म में भी हम पूर्वजन्म से मरने के बाद ईश्वर की व्यवस्था जाति, आयु, भोग के अनुसार यहां आये हैं। यहां से कुछ समय बाद हमारी मृत्यु होगी और हम पुनः जाति, आयु और भोग के अनुसार नया जन्म प्राप्त करेंगे। हमारे शुभ कर्मों से हमें इस जन्म में भी सुख मिलेगा और परजन्म में भी। इस जन्म में अशुभ कर्म करने पर हमारा यह जीवन भी सुख व शान्ति भंग करने वाला हो सकता है और आने वाला जन्म तो होगा ही। बहुत से लोग अच्छे बुरे दोनों प्रकार के कार्य करते हैं, फिर भी सुखी रहते हैं। इसका कारण यह है कि वह पूर्व कृत शुभ कर्मों के कारण सुखी है। इस जीवन में बुरे कर्मों का परिणाम अवश्यमेव दुःख होगा। वह जब मिलेगा तो मनुष्य त्राहि त्राहि करेगा। अस्पतालों व ट्रामा सेन्टरों में जाकर इस तथ्य की पुष्टि की जा सकती है। ईश्वर न करे

पटना में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में अमीन छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन कल

Image
  पटना में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में अमीन  छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन कल जनक्रान्ति कार्यालय  एन एस यु आई जिलाध्यक्ष के नेत्रृत्व में अर्धनग्न प्रदर्शन की तैयारी  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2020 ) । आज दरभंगा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार अपनें निजी आवास पर अहम बैठक किये। बैठक को संबोधित करतें हुए जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार अमीन की बहाली की पुरी प्रकिया विस्तार से बताये । अमीन 550 की नियुक्ति एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा मार्च/2019 में कुल 5 पदों की बहाली के लिए आवेदन लिया था। जिसमें इस कोरोना काल में भी 4 पदों के अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है 1 अमीन की पद जिसकी विज्ञापन सo- 02/2019 (पद-550) है विभाग के सौतेले पन के कारण हुए हैं। सभी पदों के साथ विज्ञापन सo- 2/2019 का भी जून/2019 में 1st Counciling हुआ जिसको नवंबर/2019 में रद्द कर दिया गया, पुनः इस पद का 2nd Counciling हुआ, तत्पश्चात विभाग द्वारा मार्च/2020 को एक प्रेसविज्ञप्ति निकाली गई जिसमें अमीन पद के लिए मान्य एवं अमान्य अभ्यर्थियो