विधायक ने हसनपुर में 05 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक तकनीक से लैस आई टी सह प्रखंड व अंचल कार्यालय भवन का फीता काटकर किया शुभारंभ

 विधायक ने हसनपुर में 05 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक तकनीक से लैस आई  टी सह प्रखंड व अंचल कार्यालय भवन  का  फीता काटकर किया शुभारंभ  

समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट

नवनिर्मित आई टी भवन सह प्रखंड व अंचल कार्यालय भवन  का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने फीता काटकर किया ।

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित आई टी भवन सह प्रखंड व अंचल कार्यालय भवन  का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने फीता काटकर किया ।

गौरतलब हो कि  हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत दोनों  प्रखंड क्रमशः हसनपुर और बिथान में अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक से लैस प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन  का  निर्माण कार्य चल रहा था !

जिसमें  हसनपुर प्रखंड में निर्माण कार्य पूरा हुआ  । इस बावत स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने बताया उनके अनुशंसा पर   मुख्यमंत्री के क्षेत्र विकास योजना के तहत हसनपुर प्रखंड में क्रमशः  05 करोड़ रुपये की लागत से  और बिथान प्रखंड में 11करोड़  रुपए कि लागत से आवासीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का निर्माण कार्य हुआ है । हसनपुर प्रखंड में 8.5 करोड़ रुपए  कि लागत से प्रखंड सह अंचल आवासीय कार्यालय भवन का निर्माण कार्य होना था ! 

लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरा नहीं होने के कारण अभी 05 करोड़ रुपये की लागत से नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण हुआ है । उन्होंने बताया कि जल्द ही हसनपुर प्रखंड के आवासीय भवन के निर्माण कार्य के लिए भी पुनः पहल किया जाएगा ! ताकि प्रखंड एवं अंचल कर्मियों को आवास की सुविधा प्राप्त हो सके।

विधायक ने बताया कि दोनों प्रखंडों में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवनों के निर्माण हो जाने से जहाँ आम जनता को एक छत के नीचे प्रखंड तथा अंचल कार्यालयों से जुड़ी सभी सुविधा मिल सकेगी वहीं आवासीय परिसर के बन जाने से अधिकरियों और कर्मचारियों को प्रखंड मुख्यालयों में आवासीय सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी । इसी भवन के अन्तर्गत आमलोगों तथा प्रखंड सह अंचल कार्यालयों को बैंकिंग कि सुविधा प्राप्त हो सकेगी । प्रखंड मुख्यालय एक मिनी समाहरणालय का रूप ले सकेगा जहाँ सभी विभागों के अधिकरियों से आम जनता रूबरू हो सकेंगे।

 उन्होंने बताया कि उनके ही प्रयास से हसनपुर प्रखंड मुख्यालय में किसान भवन , अत्याधुनिक सुविधाओं वाला 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मवेशी अस्पताल भवन , एस एफ सी का गोदाम , पैक्स गोदाम , शिक्षक प्रशिक्षण भवन ,  तथा बिथान प्रखंड में किसान भवन,  अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य हो चुका है ।  विधायक ने कहा कि  वे क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा से तत्पर रहे हैं और आगे भी रहेंगे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर दुनिया लाल यादव , अंचलाधिकारी हसनपुर आनंद चन्द्र झा , प्रखंड प्रमुख अंजू देवी , जद यू नेता बिमल कुमार जितेंद्र , विजय कुमार यादव , रामचंद्र पासवान , कार्यकारी प्रखंड जद यू अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा , जद यू उपाध्यक्ष संजय सितांशु , गरीब मालाकार , ललित कुमार यादव उर्फ गुड्डू , डॉ रामानंद यादव , लालन गावस्कर, सुभाष प्रसाद सिंह, बिष्नुदेव यादव,  सनम यादव,  सहित सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित