आज का इतिहास 23 अगस्त 2020* भारत की पहली महिला मिस वर्ल्ड *रीता फारिया* की 75वीं वर्षगांठ।
आज का इतिहास
23 अगस्त 2020*
भारत की पहली महिला मिस वर्ल्ड *रीता फारिया* की 75वीं वर्षगांठ।
हमारे संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त, 2020 ) ।
भारत की पहली महिला मिस वर्ल्ड *रीता फारिया* की 75वीं वर्षगांठ।
नाम : रीता फारिया पॉवेल
जन्म: 23 Aug 1945 (मुम्बई)
पति : डॉ डेविड पॉवेल
पुरस्कार: मिस वर्ल्ड(1966),
पेशा: फिजिसियन(डॉक्टर)
*विशेष बिंदु* : पहली भारतीय मिस वर्ल्ड जो डॉक्टरी में विशेषज्ञता भी है ।
: 23 अगस्त 2020
अभिनेत्री *सायरा बानो* की 76 वीं वर्षगांठ।
जन्म: 23 Aug 1944 , मसूरी , उत्तराखंड
पति : दिलीप कुमार (अभिनेता)
पिता :मिंयाँ ईशान -उल-हक एवं नसीम बानू ।
पहली फ़िल्म: जंगली (1961- शम्मी कपूर के साथ)
प्रसिद्ध फ़िल्म: पूरब और पश्चिम, पड़ोसन, शागिर्द,दीवाना आदि।
पुरस्कार: फ़िल्म फेयर पुरस्कार 1967, 1968, 1974
*विशेष बिंदु* : कथक एवं भरतनाट्यम की प्रसिद्ध नर्तकी।
साठ एवं सत्तर के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री है ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by जनक्रान्ति ।
Comments