आज का इतिहास 23 अगस्त 2020* भारत की पहली महिला मिस वर्ल्ड *रीता फारिया* की 75वीं वर्षगांठ।

 आज का इतिहास

23 अगस्त 2020* 

भारत की पहली महिला मिस वर्ल्ड *रीता फारिया* की 75वीं वर्षगांठ।

हमारे संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट    

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त, 2020 ) । 

 भारत  की पहली महिला मिस वर्ल्ड *रीता फारिया* की 75वीं वर्षगांठ।

नाम : रीता फारिया पॉवेल

जन्म: 23 Aug 1945 (मुम्बई)

पति : डॉ डेविड पॉवेल 

पुरस्कार: मिस वर्ल्ड(1966), 

पेशा: फिजिसियन(डॉक्टर)

 *विशेष बिंदु* : पहली भारतीय मिस वर्ल्ड जो डॉक्टरी में विशेषज्ञता भी है ।


: 23 अगस्त 2020


अभिनेत्री *सायरा बानो* की 76 वीं वर्षगांठ।

जन्म: 23 Aug 1944 , मसूरी , उत्तराखंड

पति : दिलीप कुमार (अभिनेता)

पिता :मिंयाँ ईशान -उल-हक एवं नसीम बानू ।

पहली फ़िल्म: जंगली (1961- शम्मी कपूर के साथ) 

प्रसिद्ध फ़िल्म: पूरब और पश्चिम, पड़ोसन, शागिर्द,दीवाना आदि।

पुरस्कार: फ़िल्म फेयर पुरस्कार 1967, 1968, 1974

 *विशेष बिंदु* : कथक एवं भरतनाट्यम की प्रसिद्ध नर्तकी। 

साठ एवं सत्तर के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री है ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by जनक्रान्ति । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित