आजका इतिहास 25 अगस्त..... नील आर्मस्ट्रांग की 08वीं पुण्यतिथि....
आजका इतिहास 25 अगस्त.....
नील आर्मस्ट्रांग की 08वीं पुण्यतिथि....
हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ की रिपोर्ट
नील आर्मस्ट्रांग की 08वीं पुण्यतिथि....
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अगस्त, 2020 ) ।
आजका इतिहास 25 अगस्त.....
नील आर्मस्ट्रांग की 08वीं पुण्यतिथि....
पूरा नाम: नील एल्डन आर्मस्ट्रांग
जन्म:5Aug1930(वपकोनेट, ऑहियो,USA)
देहांत :25 Aug 2012(सिनसिनाटी,ऑहियो, USA)
प्रॉफेशन: स्ट्रोनॉट्स,एरोनॉटिकल इंजीनियर
विशेषता : चंद्रमा पर कदम रखने वाले तथा चंद्रमा की सतह पर चलने वाले पहले व्यक्ति।( साथ में एडविन एल्ड्रिन भी थे लेकिन वो यान से उतरे नहीं थे ।)
चन्द्रमा मिशन एवं यान : जैमिनी-8 एवं अपोलो-11 क्रमश:
पुरस्कार: प्रेजिडेंटल मैडल ऑफ फ्रीडम कॉंग्रेसनल स्पेस मैडल ऑफ ऑनर
*विशेष बिंदु* : ● वे नौसेना अधिकारी, परीक्षण पायलट, और प्रोफ़ेसर भी थे। ●परीक्षण पायलट के रूप में उन्होंने 900 से भी ज्यादा उड़ाने भरी है ।● खगोलयात्री (ऍस्ट्रोनॉट) बनने से पूर्व वे नौसेना में थे। नौसेना में रहते हुए उन्होंने कोरिया युद्ध में भी हिस्सा लिया। ● 1985 में आर्मस्ट्रांग [एडमंड हिलैरी और कुछ अन्य महत्वपूर्ण खोजी यात्रियों के साथ उत्तरी ध्रुव की यात्रा पर भी गये।
समस्तीपुर कार्यालय से अविनाश भारद्वाज की कलम से सुमन सौरभ सिन्हा द्वारा सम्प्रेषित राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti
Comments