ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार का वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण अभियान मिशन 2.51 करोड़ के तहत पृथ्वी दिवस के दिन हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत में किया गया वृक्षारोपण

 ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार का वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण अभियान  मिशन 2.51 करोड़ के तहत पृथ्वी दिवस के दिन हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत में किया गया वृक्षारोपण 

                      पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण

हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्त्तीपुुर , बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अगस्त,2020 ) । ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार का वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण अभियान  मिशन 2.51 करोड़ के तहद आज पृथ्वी दिवस के दिन हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के मुखिया राखी सिंह के द्वारा शुरुआत की गयी ।इस कार्यक्रम में मुखिया पति भोला बिहारी, पंचायत रोजगार सेवक सिकन्दर के साथ पंचायत के ही निवासी और ताजपुर के प्रमुख समाजसेवी एवं द एलीट सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाया।

किसानों को जल जीवन हरियाली की महत्ता बताते हुए वृक्षारोपण को प्रेरित किया गया और मनरेगा के तहद ग्राम पंचायत राज हरिशंकरपुर बघौनी के द्वारा आज कुल 3 यूनिट अर्थात 600 पौधे महोगनी, अर्जुन और सागवान के पौधे उदयपुर के विपिन चौधरी, सभहा के राम सकल सिंह, हरिशंकरपुर बघौनी के डॉ आर पी सिंह, राजन वर्मा,  आदि को दिया गया और वृक्षारोपण किया गया ।

आज के कार्यक्रम में संजय ठाकुर, वार्ड सदस्य दिलीप कुमार बाऊजन, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे । पंचायत के कार्यक्रम सम्पन्न करने के उपरांत  200 पौधे द एलीट सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के द्वारा अपने निजी कोष से विभिन्न जगह, विभिन्न व्यक्तियों के बीच  वितरण किया गया । अगले एक सप्ताह में कुल 1100 पौधे सोसाइटी के द्वारा वितरण किये जायेंगे ।


मौका पर ग्राम पंचायत राज माधोपुर दिघरुआ के समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । 

Published by Jankranti....

Comments