करोड़ों रूपये के मातृ वंंदना योजना मेें हुए फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर अबतक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं - सुरेन्द्र सिंह

 करोड़ों रूपये के मातृ वंंदना योजना मेें हुए फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर अबतक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं - सुरेन्द्र सिंह

दलाल- विचौलिया द्वारा अरबों रूपये नाजायज उगाही के खिलाफ माले का धरना

मातृ वंदना योजना घोटाला के आरोपी को बचाने की कोशिश बंद करे भाजपा- ब्रहमदेव प्र० सिंह

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 ) । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं बाढ़ सहायता राशि दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से दलाल- बिचौलिया द्वारा आधारकार्ड, खाता का फोटोस्टेट एवं 03 हजार रुपये नाजायज वसूली किए जाने के खिलाफ शुक्रवार को ताजपुर प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया ।इस दौरान कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडा, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे । मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया ।

जिसकी अध्यक्षता किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने किया । इसके अलावा सभा को प्रभात रंजन गुप्ता, राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, संजय शर्मा, शंकर सिंह, मकसुदन सिंह, विजय सिंह, जगदेव सिंह, चंद्रशेखर साह समेत अन्य दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया । बतौर अतिथि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रशासन के नाक के नीचे सुशासन की सरकार तले दलाल-बिजोलिया ग्रामीण दलित-गरीबों से आधारकार्ड, बैंक खाता का जिरोक्स एवं 03 हजार रूपये लेकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं बाढ़ राहत के नाम पर सहायता राशि दिलाने का वादा कर जनता से वसूली कर रही है। वहीं कुछ लोगों को खाते पर पैसा भी भेजा जा रहा है ।

इससे सैकड़ों लोग वंचित भी हो रहे हैं। इस खेल में प्रखंड के डाटाएंट्री ऑपरेटर, सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी से लेकर बड़ी संख्या में दलाल- बिचौलिया शामिल हैं । भाकपा माले नेता ने जिला प्रशासन से अविलंब दलाल- बिचौलिया पर एफआईआर दर्ज कर जेल में बंद करने एवं लूटे गए राशि वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि दलाल- बिचौलियों को भाजपा खुलेआम संरक्षण दे रही है । जनसंपर्क के दौरान भाजपा के साथ फर्जीकर्ता लगातार उपस्थित रह रहें हैं । भाजपा दलाल- बिचौलियों का इस्तेमाल चुनाव जीतने में करनि चाह रही है लेकिन जनता सत्ताधारी दल को मजा चखाएगी । उन्होंने कहा कि अविलंब एफआईआर दर्ज नहीं होने पर भाकपा माले जल्द ही प्रखंड कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेंगी ।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti..

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित