मुहर्रम को लेकर आदर्श थाना ताजपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित

 मुहर्रम को लेकर आदर्श थाना ताजपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित 

हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट

                     शांति समिति की बैठक में शामिल लोग

   ताजिया, जुलूस नहीं निकालने का लिया गया निर्णय 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अगस्त,2020 ) । मुहर्रम पर्व को लेकर बीते सोमवार के दिन आदर्श थाना ताजपुर में थानाध्यक्ष शम्भू कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, मोरवा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, ताजपुर अंचलाधिकारी सीमा रानी इत्यादि पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अनलॉक-3 में मुहर्रम पर्व मनाने के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार, गृह विभाग बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा गाईड लाईन जारी की गई है। जिसमे आदेश जारी किया गया है कि मुहर्रम पर्व पर किसी भी प्रकार की धार्मिक जमावड़ा नही लगाना है। ताजिया, सीपट अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नही निकलना है। शस्त्र प्रदर्शन नही करना है। डी.जे. अथवा लाउडस्पीकर का उपयोग भी नही करना है।

किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नही रखना है तथा अखाड़े का आयोजन नही करना है। उलंघन करने वाले पर डण्डनात्मक करवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह ने क्षेत्र वासियो से इन आदेशों का पालन करने की अपील की। उपस्थित जनप्रतिनिधि, बुद्धि जीवियों ने भी अपने-अपने विचार रखे और सरकार की गाइडलाइन को पूर्ण रूप से पालन करने पर सहमति जाहिर की। मौके पर पूर्व प्रमुख सुरेश राय, गिलमान अहमद, अकील इकबाल, तवरेज आलम, अब्दुल मल्लिक, मो.आलम, बदरुल हक, अबू नज़र, मो मनौअर, मो सफरुद्दीन, मो अकबर, जितेंद्र कुमार, मिंटू बाबू, राज कुमार पण्डित, राज कुमार राय, अनिकेत कुमार, राम सकल सिंह,  राजीव कुमार,समेत अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti..

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित