राष्ट्रीय लोक अधिकार पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान

 राष्ट्रीय लोक अधिकार पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

नवमनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 ) । राष्ट्रीय लोक अधिकार पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि नवनिबंधित राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय लोक अधिकार पार्टी (रालोअपा) के (राष्ट्रीय अध्यक्ष) सुधीर कुमार झा के अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी एंव राष्ट्रीय महासचिव कार्यकारिणी अमर कुमार झा, भूतपूर्व सैनिक की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान चलाया गया । जिसमें कई लोगोंं ने पार्टी में सदस्यता ग्रहण किया ।

जिसमेंं रंजीत झा उर्फ मंटू झा को बिहार प्रदेश महामंत्री की कमान सौंपी गई। इन पदाधिकारियों को आने से पार्टी की मजबूती मिलेगी और जनाधार कायम होगा। इस कार्यक्रम के मौके पर पार्टी के बिहार प्रदेश मंत्री, शम्भू कुमार मिश्रा, P.S धीरज कुमार झा एवं अन्य समर्थक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर नवमनोनीत सदस्यों एवं पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर सभी का अभिनंदन करने के साथ ही बधाई दिया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नवमनोनीत पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सुधीर कुमार झा राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोअपा के द्वारा पार्टी के संगठन की मजबूती पर विचार रखा गया।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti

Comments