राजद नेताओं ने किया विभिन्न गांवों में जनसंपर्क

        राजद नेताओं ने किया विभिन्न गांवों में जनसंपर्क

समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट

                  जनसम्पर्क करते राजद जिला महासचिव

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 19 अगस्त, 2020 ) ।राजद नेताओं ने किया विभिन्न गांवों में जनसंपर्क ! 

राजद जिला महासचिव ललन यादव मंगलवार को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत, सखवा, बल्लहपुर, भिखनौलिया, लरझा, परकोलिया, सीही, हरिपुर, गरही, सुरहा, मेदो चौक, बड़गांव आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान किया तथा लोगों से बाढ़ व कोरोना के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा किया।

जनसंपर्क के दौरान परकोलिया गांव में  युवा साथी जटाशंकर यादव, रंजीत यादव के यहाँ दो दिवसीय अष्ठयाम यज्ञ में शामिल हुए ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments