उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने दलसिंहसराय आर0 बी0 कॉलेज इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन

 उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने दलसिंहसराय आर0 बी0 कॉलेज इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन

जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़,  हेड ब्यूरो तुफैल अहमद दलसिंहसराय (समस्तीपुर) की रिपोर्ट

इनडोर स्टेडियम में स्थानीय विधायक सह राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने  बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन

दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 18 सितम्बर 2020)  - उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दलसिंहसराय के आर0बी0 कॉलेज (रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय) के इनडोर स्टेडियम में स्थानीय विधायक सह राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावा कॉलेज के खेल मैदान में आम नागरिकों के सुस्वास्थ्य प्राप्ति के उद्देश्य से ओपन जिम के निर्माण की नींव रखने के अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र के 12 स्पोर्ट क्लबों में 6 स्पोर्ट किट का वितरण भी किया।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० दिलीप कुमार सहित हजारों लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न उद्घाटन/ शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री मेहता ने कहा कि खेल से इंसान का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। जब तक इंसान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं होगा तब तक स्वस्थ समाज, स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना बेमानी है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हमनें खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। आगे मौका मिला तो खेल को प्रोत्साहित करने के लिए और भी ज्यादा प्रयास करूँगा।


आज के इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजद के मीडिया प्रभारी राजदीपक ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष आलोक गुप्ता एवं संचालन महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ0 दीपनारायण पासवान ने किया।

इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों सहित राजद प्रदेश सचिव सह खेल प्रेमी चंदन प्रसाद, नंदकिशोर महतो, दलसिंहसराय प्रखंड अध्यक्ष मो0 जाबिर हुसैन, प्रधानमहासचिव महेंद्र कुमार, सूरज दास, राजद नेता पंसस सुरेन्द्र राय, विकास कुमार खन्ना, बंटी खां, प्रियवंत चौधरी, अनुराग राउत, नवीन कुमार राय, डॉ0 राजकिशोर राम, उमेश रामप्रकाश, अमन पंकज भारती, हेमलता कुमारी, मनीषा कुमारी, राम उदय राय, कैलाश राय, नितिन यादव, अशोक सिंह, शशिरंजन, बीरेंद्र दास, प्रमोद राय, प्रभुनारायण राय, सूरज पाठक, प्रमोद दास, सिकंदर पाठक, इमरान शकील, मो0 माजिद हुसैन, नजर सोहैल, समर सोहैल, मो0 शाहिद, मो0 दानिश, मो0 अरमान, काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा हेड ब्यूरों तुफैल अहमद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित