10 सितम्बर ... विशेष हवलदार *अब्दुल हमीद* जी की 55वीं शहादत दिवस पर सादर नमन्

 10 सितम्बर ... विशेष

हवलदार *अब्दुल हमीद* जी की 55वीं शहादत दिवस पर सादर नमन् 

जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट 

   हवलदार *अब्दुल हमीद* जी की 55वीं शहादत दिवस

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 सितंबर, 2020 ) । 

10 सितम्बर ... विशेष
हवलदार *अब्दुल हमीद* जी की 55वीं शहादत दिवस पर सादर नमन्
पूरा नाम : अब्दुल हमीद मसऊद
जन्म: 1 जुलाई 1933 (गाजीपुर, उ. प्र)
सहादत : 10 सितम्बर 1965
सेना में पद: कम्पनी क्वार्टर मास्टर हवलदार
माता-पिता : सकीना बेगम एवं मो. उस्मान
पुरस्कार : परमवीर चक्र(1965), सेवा  मेडल, समर सेवा मेडल, रक्षा मेडल, सैन्य सेवा मैडल ।


प्रसिद्धि का कारण : 1965  के भारत -पाकिस्तान युद्ध मे दुश्मन के खतरनाक 7  *पैटन टैंक* अकेले ध्वस्त कर दिया था ।
 *विशेष बिंदु :* ● हालांकि इनकी सहादत टैंक को नष्ट करते हुए इनके जीप पर बोम्ब गिरने से घायल हो कर 9 सितंबर 1965 को ही हो गयी थी  किंतु सरकार ने 10 सितम्बर 1965 को इसकी घोषणा की ।

Genral knowledge......

10 सितम्बर...विशेेेष जानकारी....
🌸हरियाणा एवं पंजाब की स्थापना दिवस ।
🌸आचार्य भिक्षु (जैन) का निर्वान दिवस ।
🌸स्वर्गीय पण्डित गोविंद वल्ल्भ पन्त  की जयंती(उ. प्र के प्रथम मुख्यमंत्री) ।

समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अविनाश भारद्वाज की कलम से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments