जयंती विशेष..... *राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर* की 112वीं जयंती....पर जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धासुमन किया गया अर्पण

 जयंती विशेष.....

 *राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर* की 112 वीं जयंती.... पर जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धासुमन किया गया अर्पण


       राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर  की 112वीं जयंती ।

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 सितंबर, 2020 )। जयंती विशेष..... *राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर* की 112वीं जयंती....पर जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धासुमन किया गया अर्पण । राष्ट्र कवि दिनकर को प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा ने भावभीनी श्रद्धांजलि प्रकाशन परिवार की ओर से अर्पित करते हुऐ कहा की *

*राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर* का
जन्म: 23 sept 1908 (सिमरिया,बेगूसराय, बिहार) में हुआ । वहीं 
निधन : 24 अप्रैल 1974 (मद्रास ) में 
हुआ इनके माता -पिता : मनरूप देवी एवं बाबू रवि सिंह थे । 

कार्य क्षेत्र :  कवि, निबन्धकार, नाटककार, गद्यकार आदि ।
प्रमुख कृतियाँ: उर्वशी, रेणुका , कुरुक्षेत्र, हुंकार , रश्मिरथी आदि 


*पुरस्कार*:  साहित्य अकादमी एवं पद्म भूषण (1959) , ज्ञानपीठ पुरस्कार(1972, उर्वशी के लिए)
विशेष बिंदु : ● ये प्रमुख रूप से राष्ट्रभक्ति कविता के लिए प्रसिद्ध थे , इसलिए इन्हें *राष्ट्रकवि* की उपाधि से सम्मानित किया गया ।●भारत के प्रथम बार 1952 में संसद के गठन होने पर राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और 12 वर्षों तक रहे ।● 1965-71 तक भारत सरकार के हिंदी सलाहकार रहें । ● संसद में रहते हुए भी हिंदी  भाषा के अग्रदूत रहें ।उनके लिए पक्ष-विपक्ष से ज्यादा महत्व हिंदी भाषा थी ।
●उनकी लिखी काव्य रचना *कुरुक्षेत्र* को विश्व के 100 रचनाओं में से 74 वां स्थान प्राप्त हुआ था ।● मरणोपरांत 1999 में उनके नाम से डाक टिकट जारी की गई ।

अविनाश भारद्वाज की कलम से प्रसारित रिपोर्ट हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा द्वारा सम्प्रेषित प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...


Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित