जयंती विशेष..... *राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर* की 112वीं जयंती....पर जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धासुमन किया गया अर्पण

 जयंती विशेष.....

 *राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर* की 112 वीं जयंती.... पर जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धासुमन किया गया अर्पण


       राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर  की 112वीं जयंती ।

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 सितंबर, 2020 )। जयंती विशेष..... *राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर* की 112वीं जयंती....पर जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धासुमन किया गया अर्पण । राष्ट्र कवि दिनकर को प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा ने भावभीनी श्रद्धांजलि प्रकाशन परिवार की ओर से अर्पित करते हुऐ कहा की *

*राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर* का
जन्म: 23 sept 1908 (सिमरिया,बेगूसराय, बिहार) में हुआ । वहीं 
निधन : 24 अप्रैल 1974 (मद्रास ) में 
हुआ इनके माता -पिता : मनरूप देवी एवं बाबू रवि सिंह थे । 

कार्य क्षेत्र :  कवि, निबन्धकार, नाटककार, गद्यकार आदि ।
प्रमुख कृतियाँ: उर्वशी, रेणुका , कुरुक्षेत्र, हुंकार , रश्मिरथी आदि 


*पुरस्कार*:  साहित्य अकादमी एवं पद्म भूषण (1959) , ज्ञानपीठ पुरस्कार(1972, उर्वशी के लिए)
विशेष बिंदु : ● ये प्रमुख रूप से राष्ट्रभक्ति कविता के लिए प्रसिद्ध थे , इसलिए इन्हें *राष्ट्रकवि* की उपाधि से सम्मानित किया गया ।●भारत के प्रथम बार 1952 में संसद के गठन होने पर राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और 12 वर्षों तक रहे ।● 1965-71 तक भारत सरकार के हिंदी सलाहकार रहें । ● संसद में रहते हुए भी हिंदी  भाषा के अग्रदूत रहें ।उनके लिए पक्ष-विपक्ष से ज्यादा महत्व हिंदी भाषा थी ।
●उनकी लिखी काव्य रचना *कुरुक्षेत्र* को विश्व के 100 रचनाओं में से 74 वां स्थान प्राप्त हुआ था ।● मरणोपरांत 1999 में उनके नाम से डाक टिकट जारी की गई ।

अविनाश भारद्वाज की कलम से प्रसारित रिपोर्ट हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा द्वारा सम्प्रेषित प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...


Comments