आधुनिक भारत के विश्वकर्मा व महान अभियंता भारत रत्न डॉ० मोक्षगुंडम विश्वैश्वरैया की 160वीं जयंती समारोह का किया गया आयोजन

 आधुनिक भारत के विश्वकर्मा व महान अभियंता भारत रत्न डॉ० मोक्षगुंडम विश्वैश्वरैया की 160वीं जयंती समारोह का किया गया आयोजन 

डॉ० मोक्षगुंडम विश्वैश्वरैया की जयंती पर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिया भाववीनी श्रद्धांजलि 

आधुनिक भारत के विश्वकर्मा व महान अभियंता भारत रत्न डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 160 वी जयंती मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई। 

जनक्रान्ति कार्यालय से दरभंगा ब्यूरों हेड चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 16 सितंबर,2020 ) । बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र की पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम माया देवी  के पधारी स्थित निवास स्थान पर मंगलवार को आधुनिक भारत के विश्वकर्मा व महान अभियंता भारत रत्न डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 160 वी जयंती मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर डॉक्टर विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी व बीमारी जैसी गंभीर समस्याओं को मिटाने में उन्होंने कई भगीरथ प्रयास कर आधुनिक भारत  के निर्माण में महत्पूर्ण भूमिका अदा की थी।

गंगा नदी में सिमरिया घाट पर निर्मित राजेंद्र पुल के स्थल चयन का कार्य इन्होंने ही किया था।जिसके के लिए वे हमेशा स्मरणीय रहेंगे। एम. विश्वेश्वरैया महिला शिक्षा के भी बड़े समर्थक थे। फैक्ट्रियों के अभाव, सिंचाई के लिए वर्षा जल पर निर्भरता व खेती के पारंपरिक साधनों के प्रयोग को वे गरीबी का मूल कारण मानते थे।

श्री चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद  राष्ट्र के विकास के लिए भारत सरकार ने जिस पंचवर्षीय योजना को लागू किया उसकी अवधारणा डॉक्टर विश्वेश्वरैया ने ही डाली थी। पारिस्थितिकी विज्ञान को प्रगतिशील समाज व राष्ट्र के लिए वे काफी आवश्यक मानते थे। श्री चौधरी ने कहा कि सिंचाई सुविधा, विद्युत उत्पादन, औद्योगिक वृद्धि,विभिन्न नदियों पर बांध निर्माण , जलाशय निर्माण, तकनीकी विकास,  विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय व मैसूर बैंक स्थापना करना इनकी विशेष उपलब्धियां है। इस अवसर पर राम विशेष चौधर, रामानंद चौधरी, सुरेंद्र चौधरी ,अंकित चौधरी ,आशुतोष चौधरी, शालिग्राम चौधरी, कन्हैया चौधरी, केशव चौधरी, छोटे सदा, सोनू चौधरी ,प्रकाश चौधरी सहित कई लोगों ने उन्हें नमन कर याद किया।

समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुमार मिश्रा दरभंगा ब्यूरों की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित