बैंक ऑफ इंडिया में 32 हजार रूपये की ठगी का मामला हुआ उजागर

 बैंक ऑफ इंडिया में 32 हजार रूपये की ठगी का मामला हुआ उजागर

सहरसा जिलासंंवाददाता बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

 बैंक में दलाल के चक्कर में ठगी गई महिला रुखसाना खातून

सोनबरसा राज/सहरसा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 सितंबर,2020 ) ।  सोनबरसा राज बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बैंक के मैनेजर की छूट के कारण बैंक में दलाल इधर उधर घूमते हुए नजर आ जाना आम बात है, जहां पर दलाल ठग बैंक के भोले भाले ग्राहक को ठगने से बाज नहीं आते हैं। ताजा मामला थाना क्षेत्र के देहद पंचायत अंतर्गत महनपुर गांव निवासी रूकसाना खातुन पति रूस्तम आलम का है। पीड़ित रूकसाना खातुन ने बताया कि पिछले महीना 24 अगस्त दिन सोमवार को हम सोनबरसा राज बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के साखा में अपना खाता संख्या 458610110014364 में 32 हजार रूपया जमा करने गई, जहां पर मुझे जो पहले खाता खुलवाया था वहीं व्यक्ति मिल गया ।

जिसका नाम हमें पता नहीं था, बाद में लोगों से पता करने पर  पता चला कि वह व्यक्ति सुगमा गांव का बुलबुल झा है, उसने बोला कि कौंन सा काम है, जिसपर हम बोलें कि 32 हजार रूपया जमा करना है, उसने बोला  जमा फार्म लेकर आइये तब हम जमा फार्म और पासबुक उसको दियें, उसने फार्म को भरके हमें दे दिया और हम राशि जमा करने के लिए लाइन में लग गई, कुछ देर के बाद उसने पुनः मेरे पास आकर बोला कि बैंक में भीड़ बहुत है लाओं हम जल्दी से जमा करवा देते हैं, उसने हमसे 32 हजार रूपया, जिसमें 2000 के 8 नोट, 500 के 21 नोट, 200 के  7 नोट और 100 का 41 नोट था, जो हम जमा करने वाले फार्म के साथ उनको दे दी, उसके कुछ देर के बाद उसने बताया कि आपका रूपया जमा हो गया है । 

हमने उससे जमा का प्राप्ति रसीद मांगा तो उसने कहा अभी लंच हुआ है उसके बाद प्राप्ति रसीद देता हूँ, करीब दो-तीन घंटा के बाद उसने रसीद देकर कहा है आपका रूपया जमा हो गया है, अब आप घर जा सकते हैं, उसके बाद हम घर आ गई, फिर हम जब एक सितम्बर मंगलवार के दिन अपना खाता को बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जाकर चेक करवाया तो हमें पता चला कि पिछले 24 अगस्त से अभी तक मेरे खाता में 32 हजार रूपया जमा नहीं हुआ, तब जाकर हम बैंक में ही मौजूद उसी व्यक्ति को बोली, जिसने मेरा रूपया जमा करवाया था तो उसने कहा हम तो आपका सभी पैसा

जमा कर दिए थे, उसके बाद उसी समय बैंक के मैनेजर को बोले तो मैनेजर ने बोला थाना में जाकर शिकायत करो, तब हम थाने में इसकी शिकायत की हूँ। शिकायत  पर थानाध्यक्ष मो अकमल हुसैन ने तुरंत बैंक ऑफ इंडिया पहुंचकर मनैजर को शक्त हिदायत दिया कि बैंक के अन्दर बैंक ग्राहक को छौड़ कोई भी अन्य व्यक्ति को प्रवेश करने नहीं दिया जाय। जबतक में थानाध्यक्ष बैंक पहुंचे उससे पहले ही आरोपी बैंक से फरार हो गया। आपको बता दें कि अगर बैंक में लगे सीसीटीभी कैमरा को देखा जाय तो सच्चाई तक पहुंचा जा सकता है।

समस्तीपुुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक/सम्पादक द्वारा बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

प्रकाशित । Published by Jankranti Publisher... 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित