बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) (बिहार राज्य के सभी विभागों में नियोजित कार्यपालक सहायकों का संयुक्त संगठन) जिला इकाई-पटना बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) से सम्बद्ध कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश के समर्थन में पूरे बिहार में आज तीसरे दिन भी जारी अवकाश हुआ सम्पन्न
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) (बिहार राज्य के सभी विभागों में नियोजित कार्यपालक सहायकों का संयुक्त संगठन) जिला इकाई-पटना बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) से सम्बद्ध कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश के समर्थन में पूरे बिहार में आज तीसरे दिन भी जारी अवकाश हुआ सम्पन्न
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 सितंबर, 2020 ) । बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) (बिहार राज्य के सभी विभागों में नियोजित कार्यपालक सहायकों का संयुक्त संगठन) जिला इकाई-पटना बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) से सम्बद्ध कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश के समर्थन में पूरे बिहार में आज तीसरे दिन भी जारी रखा अवकाश । बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ, बिहार द्वारा दिनांक-01 सितंबर 2020 से 03 सितंबर 2020 तक घोषित तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश के समर्थन में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा सामूहिक संघ, बिहार अवकाश, पटना के द्वारा पूरे बिहार में आज तीसरे दिन के संविदा कर्मी सामूहिक अवकाश में रहे । वहीं इस अवकाश कार्यक्रम को लगभग 25000 से उपर कार्यपालक सहायकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सहायक कर्मियो का योगदान दिया।
सभी संविदा कर्मियों के सामूहिक अवकाश में रहने से बिहार सरकार के सभी कार्यालयों में जनपयोगी कार्य पूरी तरह ठप्प रहा। बिहार के पंचायतो में नव नियोजित कार्यपालक सहायकों का बाह्य प्रदाता ऐजेंसी (BELTRON) के द्वारा दक्षता परीक्षा लेने के संबंध में संघ के पटना जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक अनुराग ने बताया कि शाषी परिषद की 26 वीं बैठक में लिया गया । निर्णय पूर्णत अमानवीय है एवं जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित कार्यपालक सहायकों की दक्षता के प्रति संदेह का प्रतीक है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष, श्री आशीष कुमार ने कहा की अगर सरकार हमे नियमितिकरण एवं वेतनमान लागू नही करती है तो बाध्य होकर समस्त बिहार के कार्यपालक सहायक उग्र आंदोलन करने पर विवश होगे। साथ ही यह भी बताया गया कि विभिन्न विभागों में वेतन विसंगति के कारण कार्यपालक सहायकों में रोष व्यापत है। संघ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, बिहार से आग्रह किया गया कि कार्यपालक सहायकों की जायज मांगों पर विचार करते हुए शीघ उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं को लागू किया जाय। संघ इस आशय के साथ सामुहिक अवकाश के कार्यक्रम को समाप्त करती है। दिनांक 04.09.2020 से सभी कार्यपालक सहायक अपने अपने कर्वय पर उपस्थित होंगे तथा जन उपयोगी सेवाओं में अपना योगदान देंगे।
यदि बिहार सरकार के द्वारा कार्यपालक सहायकों का लंबित मांग को नही माना जाता है तो समस्त बिहार के संविदा कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने हेतु विवश होगे। उपरोक्त जानकारी अध्यक्ष,बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, जिला इकाई- पटना ज्ञापांक .17 ../ बे ० ए ० सा, पटना दिनांक 03/09/2020 बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ,जिला इकाई- पटना के द्वारा प्रेस को दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti Publisher....
Comments