दलसिंहसराय थाना में तैनात सैप जवान को वाहन चेकिंग दौरान बाईक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, ईलाज के दौरान हुई मौत

 दलसिंहसराय थाना में तैनात सैप जवान को वाहन चेकिंग दौरान बाईक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, ईलाज के दौरान हुई मौत

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता समर सोहैल (दलसिंहसराय) की रिपोर्ट।

    बाईक से घायल जवान की हुई इलाज के दरम्यान मौत

 दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 22 सितम्बर 2020)।। -  जिले के दलसिंहसराय थाने में तैनात सैप जवान बलराम यादव बीती रात थानाक्षेत्र के मधेपुर में पुरानी पोखर के समीप गश्ती दल में शामिल दारोगा महानंद सोरेन के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान सड़क किनारे खड़े जवान को विद्यापतिनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाईक जिसपर दो लोग सवार थे। उसने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जवान सहित दोनों बाईक सवार भी बुरी तरह जख्मी हो गए। दुर्घटना में जख्मी तीनों लोगों को पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया ।

जहाँ डॉक्टरों ने घायल जवान सहित बाईक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया। ईलाज के दौरान सैप जवान की आज मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ दोनों जख्मी बाईक सवार की बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि सैप जवान बलराम यादव बेगूसराय जिले के छौड़ाही प्रखंड के बखड्डा गाँव के निवासी थे। वर्ष 2004 ई0 में आर्मी से रिटायर होने के बाद वर्ष 2006 ई0 में सैप जवान के पद पर उनकी बहाली हुई थी। वहीं दूसरी तरफ दोनों जख्मी बाईक सवार की पहचान  घटनास्थल क्षेत्र यानि मधेपुर के ही वासुदेव राय व राजू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए मृतक जवान की शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक श्री दिनेश कुमार पांडेय ने मृत सैप जवान के इकलौते बेटे अविनाश कुमार को सान्त्वना देते हुए कहा कि पुलिस मृतक के आश्रितों की हर सम्भव मदद के लिए तैयार है।

समस्तीपुर कार्यालय से चीफ ब्यूरो तुफैल अहमद द्वारा प्रखंड संवाददाता समर सोहैल की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti..

Comments