जदयू विधायक राजकुमार राय ने चलाया जनसंपर्क अभियान

 जदयू विधायक राजकुमार राय ने  चलाया जनसंपर्क अभियान 

जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरों हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट

जदयू प्रखंड अध्यक्ष के आवास पर आयोजित बैठक में हुऐ स्थानीय विधायक राजकुमार राय शामिल

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 सितंबर, 2020 ) । जदयू विधायक राजकुमार राय ने  चलाया जनसंपर्क अभियान । बताया जाता है कि सिंघिया जदयू प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के आवास पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बैठक आयोजित किया गया । उक्त बैठक में स्थानीय विधायक राजकुमार राय शामिल हुऐ ।  इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा मुख्य रूप से शामिल था।

उपस्थित सदस्यों को विधायक राजकुमार राय ने संवोधित करते हुऐ कहा कि जिला कमेटी से लेकर प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी क्षेत्र में घूम घूम कर बूथ स्तर पर काम करें और वहीं जनमान को जागरूक करते हुए बोले की  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर क्षेत्र में विकास किए अब युवाओं की बेरोजगारी दूर होगी और रोजगार मिलेगा । अब बिहार में ही फैक्ट्री लगाया जाएगा । वहीं विधायक राजकुमार राय ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया ।

इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरुण शेखर , छात्र जदयू प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया अरविंद सिंह कार्यकारी अध्यक्ष जदयू संजीव कुशवाहा, जदयू नेता मनोज कुमार, सरोज कुमार सिंह सरपंच बैजनाथ यादव, राम ललित राय, बीजेपी मंडल अध्यक्ष बज्र भूषण यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेेेश कुुुमार वर्मा द्वारा स्टेट ब्यूरों पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti.....

Comments