महिलाओं के जीविकोपार्जन हेतू तीस दिवसीय वेणू शिल्प प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया

 महिलाओं के जीविकोपार्जन हेतू तीस दिवसीय वेणू शिल्प प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

60 महिलाओं के जीविकोपार्जन हेतु  तीस दिवसीय वेणु शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम पी. के. सिंह एवं डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया 

रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2020)। रोषड़ा प्रखंड के पांचुपुर में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं प्रदान रुरल इन्डेवेयर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 60 महिलाओं के जिविकोपार्जन हेतु  तीस दिवसीय वेणु शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम पी. के. सिंह एवं डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

एलडीएम श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत कार्य करने हेतु वित्तीय सहायता की आवश्यकता होगी तो बैंक से हर संभव ऋण मुहैया कराया जाएगा। डीडीएम श्री विष्णु ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उत्पाद की विक्री हेतु राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मेला में नाबार्ड द्वारा भेजा जाएगा।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, रोसड़ा के शाखा प्रबंधक नितेश कुमार झा ने बैंक की योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डीएसपीके के सचिव महेश कुमार  ने किया। मौके पर एलडीएम कार्यालय के प्रबंधक विकास कुमार, औसेफा के निदेशक देव कुमार, संस्था के सचिव विवेक कुमार आदि थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित