स्कूल संचालक कर रहे मनमानी छात्र अभिभावक हो रहे परेशान

 स्कूल संचालक कर रहे मनमानी छात्र अभिभावक हो रहे परेशान

स्कूल द्वारा फीस और टीसी के लिए किया जा रहा उत्पीड़न

जनक्रान्ति कार्यालय से अवधेश यादव की रिपोर्ट 

आगरा,उत्तरप्रदेेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 सितंबर,2020 ) । कोरोना महामारी के चलते जहां लोगों को दो जून की रोटी के लाले पड़े है । वहीं लोगों को परिवार चलाने में मुश्किले खड़ी हो रही हैं । ऐसे में महंगे स्कूलों की फीस जमा करना लोगों के आगे चुनौती बना हुआ हैं । कोरोना महामारी के चलते सरकार के आदेश के बाद ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही हैं । लेकिन स्कूलों द्वारा फीस जमा करने को दबाव बनाया जा रहा तो लोगों को टीसी देने के दौरान उनका उत्पीड़न किया जा रहा हैं । ऐसे ही दर्जनों मामले पुलिस के सामने आ रहे हैं ।

ऐसा ही एक मामला थाना रकाबगंज क्षेत्र के बालूगंज स्थित सेंट ऑगस्टीन में देखने को मिला । स्कूल की मनमानी के चलते अभिभावकों को परेशान किया जा रहा हैं । थाना रकाबगंज में अंजू शर्मा ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया हैं । अंजू शर्मा ने बताया की वह अपने बच्चे का एडमिशन दूसरे स्कूल में कराना चाहती हैं । इस स्कूल की फीस जमा करने की इस समय छमता नहीं हैं । लेकिन टीसी देने के नाम पर दो बच्चो की पांच माह की फीस जमा करने करने को दबाव बना रहे हैं । उसके बाद ही टीसी देने की बात कही जा रही हैं । इस दौरान उनके परिवार की हालत ऐसी नहीं है की वह फीस जमा करा सके । वहीं इस मामले में थाना प्रभारी रकाबगंज दिनेश कुमार ने बताया की महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया हैं । पुलिस इस मामले में स्कूल प्रबंधन से बात कर रही हैं । इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आने पर उनका निस्तारण कराया गया जा चुका हैं । इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं ।

समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अवधेश यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित