राजद के तेजप्रताप द्वारा आयोजित तेज संवाद कार्यक्रम में उमड़ा भारी जनसैलाब

 राजद के तेजप्रताप द्वारा आयोजित तेज  संवाद कार्यक्रम में उमड़ा भारी जनसैलाब

जनक्रान्ति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरो हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट

चुनावी दौरा के दरम्यान तेज संवाद लेकर हसनपुर पहुंचे लालू पुत्र तेजप्रताप यादव 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने तेज संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा पहुंचे हैं ।

माालूम हो की तेजप्रताप तीसरी बार हसनपुर पहुंचे है। तेज के रोड शो के बारे में माना जा रहा है कि लालू के बड़े लाल तेज  प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र के बजाय अब हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं ।

जिस की तैयारी को लेकर आज दूसरी बार हसनपुर विधानसभा के परोरिया, दूधपुरा बाजार से सालेपुर होते हुए सिंघिया बाजार तक रोड शो किए ।

हसनपुर विधानसभा आने के दौरान जगह-जगह पर राजद  समर्थकों के द्वारा तेज प्रताप यादव का स्वागत किया गया ।  वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने हमला करते हुए कहा कि रोजगार के नाम पर पलटू चाचा ने युवकों को ठगने का काम किया है और नौजवानों ने रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है ।  

तेज प्रताप यादव को सर्वप्रथम परोरिया  के मध्य विद्यालय के समीप फूलों की माला लेकर उनका स्वागत किया गया ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा ब्यूरो हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित  । Published by Jankranti.....

Comments