सफाईकर्मियों की मांग मानकर हड़ताल तोड़वाकर शहर की सफाई कराएं नगर परिषद- सुरेन्द्र सिंह

 सफाईकर्मियों की मांग मानकर हड़ताल तोड़वाकर शहर की सफाई कराएं नगर परिषद- सुरेन्द्र सिंह

शहर की सफाई कराऐ नगर परिषद् समस्तीपुर: सुरेन्द्र सिंह

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 सितंबर , 2020 ) । नगर परिषद के सफाई कर्मियों के 5 दिनों से लगातार जारी हड़ताल के कारण संपूर्ण नगर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. कूड़े के ढेर से निकल रहा बदबू राहगीरों को चलना मुश्किल कर दिया है. स्थानीय निवासी को महामारी का डर सताने लगा है। 

नगर परिषद अविलंब सफाईकर्मियों से वार्ता कर उनकी मांग को मानकर हड़ताल तोड़वाकर युद्धस्तर पर नगर की सफाई कराएं अन्यथा भाकपा माले भी आंदोलन की राह पकड़ेगी।
 नगर में लगे कूड़े की अंबार का मुआयना करने के बाद मो० सगीर, मनोज शर्मा के साथ भाकपा माले टीम नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस आशय की जानकारी देते हुए  कहा कि 5 दिनों से लगातार नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी है ।

इस हड़ताल की वजह से शहर के विभिन्न जगहों पर कूड़े का अंबार लग गया है !  मोहनपुर रोड गायत्री कंप्लेक्स के पास लगे कूड़े की ढ़ेर सड़क पर आ जाने के कारण राहगीर सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं ! कूड़े की सड़न से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. कूड़े की ढ़ेर से बगैर नाक पर रुमाल-गमछा के गुजर नहीं सकते । 
भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने नगर परिषद के साथ बिहार सरकार को इसे गंभीरता से हड़ताल समाप्त कराकर शहर की सफाई कराने की मांग की है ।

समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित