बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी रोसरा ने अधिकारियों के साथ की बैठक दिए कई दिशा निर्देश

 बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी रोसरा ने अधिकारियों के साथ की बैठक दिए कई दिशा निर्देश

जनक्रान्ति बिपिन कुमार समस्तीपुर ब्यूरो

       अनुमंडलीय पदाधिकारियों ने किया चुनावी बैठक

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 सितंबर, 2020 ) । बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी रोसरा ने अधिकारियों के साथ की बैठक दिए कई दिशा निर्देश । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बिहार विधान सभा के मद्देनजर रोसरा अनुमंडल के निर्वाचक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से बुधवार को अनुमंडल सभागार में सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक की । इस दौरान एसडीएम ब्रजेश  कुमार ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को स्वतंत्र, कराने के उद्देश्य से संबंधित मतदान केंद्र व उसके आसपास के टोला गांव व मोहल्ले में भ्रमण करने का निर्देश दिया । इसके बाद ही अनुसूचित जाति व कमजोर वर्ग के टोलों मे विशेषकर भ्रमण करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि भ्रमण करने के दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों सभी मतदाताओं की पहचान करेंगे ।

वही मेघता मानचित्रण से प्रतिवेदन सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अंचलाधिकारी. प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना अध्यक्षों को समर्पित करेंगे l बैठक में रोसरा अनुमंडल के सभी अधिकारी व थाना अध्यक्ष उपस्थित थे एसडीओ ने सेक्टर अधिकारियों को  आवश्यक निर्देश दिया l चुनाव से संबंधित यह  पहली बैठक है l परंतु अब प्रत्येक सप्ताह बैठक कर तैयारी की समीक्षा की जाएगी  उपस्थित अधिकारियों को बूथों  से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराया गया । बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मूड में है । उन्होंने कार्यभार संभालते ही अनुमंडल स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की  बैठक के माध्यम से सभी पदाधिकारियों का उनसे उनका परिचय लिया तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया l इस क्रम में उन्होंने सभी प्रखंड के अधिकारियों से वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं चिकित्सा सुविधा हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए वस्तुत: स्थिति पर चर्चा की । 

समस्तीपुर कार्यालय से बिपिन कुमार ब्यूरो समस्तीपुर की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित