बिग ब्रेकिंग.... बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
बिग ब्रेकिंग....
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
निवर्तमान डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय
जनक्रान्ति कार्यालय से वरिष्ठ संवाददाता अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट
बीएमपी डीजी एस के सिंघल को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार
पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 सितंबर, 2020 ) । बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ।वहीं इनके स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद बीएमपी डीजी एस०के० सिंघल को मिला डीजीपी बिहार का अतिरिक्त प्रभार । बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव में गुप्तेश्वर पांडेय को बक्सर या भोजपुर के किसी सीट से एनडीए का उम्मीदवार बनाया जा सकता है । इस बात की प्रबल संभावना है !
सूत्रों का दावा है कि वे अपने पद से इस्तीफा देकर विधानसभा का चुनाव हर हाल में लड़ने जा रहे हैं । वैसे सुत्र दावा कर रहे हैं कि वह बाल्मिकीनगर लोकसभा उपचुनाव भी लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव के दौरान भी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक अवकाश के लिए आवेदन किया था, लेकिन गृह मंत्रालय ने उनके आवेदन को अस्वीकृत करते हुए बिहार सरकार की सेवा में बने रहने का निर्देश जारी किया था । उस समय चर्चा थी कि गुप्तेश्वर पांडेय बक्सर संसदीय सीट से बतौर भाजपा उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे ।
समस्तीपुर कार्यालय से वरिष्ठ संवाददाता अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...
Comments