डीआरएम के समक्ष ट्रेड यूनियनों ने किया निजीकरण के विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

 डीआरएम के समक्ष ट्रेड यूनियनों ने किया निजीकरण के विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

                         ट्रेड यूनियन का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 सितंबर, 2020 ) । रेलवे के निजीकरण के खिलाफ अपने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत मुख्यालय स्थित सरकारी बस स्टैंड से बुधवार को सीटू, एकटू, एटक, इंटक, किसान संघ, दवा प्रतिनिधि आदि के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में झंडे, बैनर, फेसटून लेकर विशाल जुलूस निकाला ।

जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने निजीकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकारी बस स्टैंड, थानेश्वर स्थान, नगरपालिका भवन होते हुए डीआरएम के समक्ष पहुंचा. डीआरएम के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई. मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता एटक नेता सुधीर कुमार देव ने किया । इस मौके पर एक्टू के उपेंद्र राय, जीवन पासवान, महेश पासवान, अशोक राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश साह, सीटू के डा० एसएमए ईमाम, रघुनाथ राय, सत्यनारायण सिंह, प्रो० कृष्ण कुमार, राम प्रकाश यादव, पूनम देवी, अनुपम दा, लक्ष्मीकांत झा, रामसेवक महतो, एटक के शत्रुघ्न पंजी, राजेन्द्र राय, संजीव कुमार, माकपा, भाकपा, भाकपा माले, आइसा आदि वक्ताओं ने रेल के निजीकरण के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पटरी हमारी है रेल तुम्हारी नहीं चलेगा । 

वक्ताओं ने रेलवे की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को नौकरी देने, रेलवे के विभिन्न के संभागों का निजीकरण बंद करने, क्लोन ट्रेन को बंद कर नियमित ट्रेन परिचालन शुरू करने, रेलवे में छटनी बंद करने, संविदा पर बहाल कर्मियों को नियमित करने, खाली पदों पर बहाली करने, हवाई जहाज, कोल इंडिया, एचपीसीएल, एलआईसी, बीमा, स्वास्थ्य, रक्षा, शिक्षा, पेट्रोलियम, बैंक जैसे सार्वजनिक संपत्तियों  का निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की । डीआरएम के बुलावे पर 07 सूत्री मांग-पत्र मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 05 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने डीआरएम को सौंप कर कार्रवाई करते हुए उक्त आवेदन को पीएमओ को भेजने की आग्रह किया गया ।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित