स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च के बावजूद वाराणसी गंदगी में है तब्दील
स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च के बावजूद वाराणसी गंदगी में है तब्दील
देश के प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सांसद मोदी फिर लगा है कचरों का अम्बार
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
वाराणसी, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 सितम्बर,2020 ) । उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी में स्वच्छता अभियान के नाम पर हो रहा रोजाना लाखों रुपये का खर्च लेकिन साफ -सफाई के नाम पर है फिसड्डी। चहुंओर मलमूत्र के साथ ही बीच सड़क मार्ग में कुड़े कचरे का लगा हुआ है अम्बार।कहीं कहीं तो ऐसा भी देखने को मिल रहा है की डस्टबिन तो लगा हुआ है लेकिन कचरा बाहर वहीं सड़क किनारे स्थित दुकान के आगे अगल बगल में लगा हुआ है कचरे का अम्बार ।
स्थानीय लोगों का कहना है की हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान के नाम पर अरबों खरबों रुपये लुटाया जा रहा है । इतना ही नहीं आजकी तिथि में माननीय मोदी जी हमारे वाराणसी से सांसद भी है । इसके बाबजूद भी नहीं दिखाई देता है कहीं भी स्वच्छ भारत के तहत किऐ जाने वाली साफ -सफाई के दावे का खुल रहा है जमीनी हकीकत।
आंखों देखा हाल यह है सड़क मार्ग में जितनी गंदगी है कहीं उससे ज्यादा दुकानों के सामने गंदगी लगी हुई है । जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं हैं । ऐसा ही लगता है ।
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट वाराणसी से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti ..
Comments