दलसिंहसराय गर्ल्स हाई स्कूल में बनने वाली तीन मंजिला भवन निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

 दलसिंहसराय गर्ल्स हाई स्कूल में बनने वाली तीन मंजिला भवन निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

जनक्रान्ति कार्यालय से तुफैल अहमद की रिपोर्ट

         विधालय के कमरे का शिलान्यास करते विधायक

दलसिंहसराय/ समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिंदी नयूज बुलेटिन कार्यालय 10 सितम्बर, 2020)।

दलसिंहसराय अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक मात्र राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय की वर्षो बाद कायापलट होने वाली है। जहाँ इस विद्यालय में वर्षों से छात्राओं की संख्या के अनुपात में कमरों व अन्य सामग्रियों की घोर कमी रहती चली आ रही थी। आज लम्बी प्रतीक्षा के बाद अब इस विद्यालय की तीन मंजिला बिल्डिंग बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।

इसके लिए विधायक निधि कोष से विद्यालय को 01 करोड़ 13 लाख 24 हजार 700 रुपये का अनुदान मिला है। स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता द्वारा आज बुधवार को विद्यालय के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
विधायक श्री मेहता ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के कारण यहाँ दो शिफ्ट में छात्राओं को बुलाया जाता था जबकि इसके चलते वहाँ शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक ने बताया कि विद्यालय में दो हजार से अधिक लड़कियां शिक्षा ग्रहण करती हैं। बावजूद इसके उनके बैठने तक की सही व्यवस्था यहाँ मौजूद नहीं है। ऐसे में यह बहुत ही जरूरी था कि विद्यालय का भवन बने। बताते चलें कि विद्यालय के भवन के लिए यहाँ के स्थानीय विधायक लगातार प्रयासरत थे।
बहरहाल, भवन निर्माण की कवायद शुरू होने के बाद छात्राओं एवं क्षेत्रीय लोगों में खुशी व्याप्त है।
इस शिलान्यास कार्यक्रम में राजद प्रखंड अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह प्रेदश सचिव नंद किशोर महतो, मीडिया प्रभारी राज दीपक, शिक्षिका मीरा कुमारी, प्रखंड प्रधान महासचिव महेंद्र कुमार यादव, चंदन सर्राफ, डॉ0 एस0 पी0 सिंह, पूंजय कुमार, आलोक गुप्ता, वीरेंद्र साह, नगर पंचयत अध्यक्ष राजेश पासवान, शम्भू प्रसाद, सुरेन्द्र राय, राकेश राय, मनीषा कुमारी, मुशरफ़ प्रवीण, छोटू कुमार, नितिन रत, मनोज गुप्ता, दिनेश सिंह, देवेन्द्र प्रसाद, सूरज पाठक, आलोक गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशक राजेेेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित