भारतीय क्रांतिकारी शहीदे आजम वीर भगत सिंह जयंंती पर प्रकाशन परिवार ने जयंंती का आयोजन कर उनके जीवनशैली पर डाला प्रकाश

 भारतीय क्रांतिकारी शहीदे आजम वीर भगत सिंह जयंंती पर प्रकाशन परिवार ने जयंंती का आयोजन कर उनके जीवनशैली पर डाला प्रकाश

Jankranti office Report

शहीदे आजम वीर भगत सिंह की जन्मदिवस के अवसर जनक्रान्ति प्रकाशन परिवार की ओर से तमाम देशवासियों को क्रांतिकारी शुभकामनाएं

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2020 ) । भारतीय क्रांतिकारी शहीदे आजम वीर भगत सिंह जयंंती पर प्रकाशन परिवार ने जयंंती का आयोजन कर उनके जीवनशैली पर डाला प्रकाश । बताते है की शहीदे आजम वीर भगत सिंह की जन्मदिवस के अवसर जनक्रान्ति प्रकाशन परिवार की ओर से तमाम देशवासियों को क्रांतिकारी शुभकामनाएं देते हुए प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि भारतीय क्रांतिकारी शहीदे आजम वीर भगत सिंह का जन्म : २८ सितम्बर १९०७ को हुआ था , और इनकी मृत्यु: २३ मार्च १९३१ को फांसी लगा कर अंग्रेजी हुकूमत के हाथों हुई ।

वे भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे। इन्होंने चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने देश की आज़ादी के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। पहले लाहौर में साण्डर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप इन्हें २३ मार्च १९३१ को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया गया। सारे देश ने उनके बलिदान को बड़ी गम्भीरता से आज इनके जयंती पर क्रांतिकारी अभिवादन करते तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी अपनी श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा शिवम् राज की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments