सरकारी संस्थान के निजीकरण के खिलाफ रोजगार/भत्ता देने को लेकर इनौस ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

 सरकारी संस्थान के निजीकरण के खिलाफ रोजगार/भत्ता देने को लेकर इनौस ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

युवा मांगें रोजगार, नहीं तो हर महीने दो 10 हजार - राम कुमार

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्त्तीपुुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 सितंबर, 2020 ) । इंकलाबी नौजवान सभा एवं आइसा के देशव्यापी आंदोलन के तहत समस्तीपुर जिले के ताजपुर हॉस्पिटल चौक पर जिला कमेटी के बैनर तले सैकड़ों छात्र-नौजवानों ने जुलूस निकालकर सरकारी संस्था बेचने एवं बढ़ते बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. रेल, हवाई अड्डा, एलआईसी, एचपीसीएल, कोल इंडिया, बैंक, यूनिवर्सिटी आदि निजी हाथों में बेचने के खिलाफ नारे लिखे तख्तियां लेकर नारे लगाने के बाद प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया. सभा सभा की अध्यक्षता इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष रामकुमार ने की जबकि संचालन इनौस के जिला सचिव आसिफ होदा ने की ।

सभा को इंनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार, मोहम्मद नौशाद तौहीदी, मोहम्मद एजाज, दिनेश कुमार सिंह, चंद्रवीर कुमार, मनोज कुमार राय, अरशद कमाल बबलू, आफताब अहमद, शमशाद याकूब, मुन्ना भाई, प्रभात रंजन गुप्ता, संजय कुमार शर्मा, मुकेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार साह, पंकज कुमार, रेवती रमन, आइसा के जितेंद्र सहनी, मोहम्मद जावेद, भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया । 

सभा को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षिय भाषण में इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार ने कहा की आज देश के युवा रोजगार मांग रहा है । युवा देश के भविष्य हैं और इस देश में युवा का कोई भविष्य नहीं है इसलिए रोजगार देने तक बेरोजगारी भत्ता प्रत्येक महीना 10 हजार रूपये मोदी सरकार को देना होगा नहीं तो युवा आने वाले चुनाव में दिल्ली- पटना के सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेगी ।

उपरोक्त जानकारी रामकुमार इनौस जिलाध्यक्ष के साथ  आशिफ होदा इनौस जिला सचिव समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti ..... 

Comments