अप्रवासी मजदूरों के जीविकोपार्जन के लिए तीस दिवसीय पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया
अप्रवासी मजदूरों के जीविकोपार्जन के लिए तीस दिवसीय पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
तीस दिवसीय पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुआ शुरुआत
कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 सितंबर, 2020)। अप्रवासी मजदूरों के जीविकोपार्जन के लिए तीस दिवसीय पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
बताया जाता है कि कल्याणपुर प्रखंड के अन्नपूर्णा विद्या मंदिर के सभागार में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रवासी मजदूरों के जिविकोपार्जन हेतु तीस दिवसीय पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम पी. के. सिंह एवं डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त मौके पर उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ
एलडीएम श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत पलम्बर का कार्य करने हेतु वित्तीय सहायता की आवश्यकता होगी तो बैंक से हर संभव ऋण मुहैया कराया जाएगा। डीडीएम श्री विष्णु ने कहा कि पलम्बर का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आमदनी को दोगुना कर सकते है।
उन्होंने कहा कि पीएचईडी विभाग से संपर्क कर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, कल्याणपुर के शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार झा ने कहा कि पलम्बर प्रशिक्षण के उपरांत हमारी बैंक द्वारा मुद्रा योजना में 50 हजार तक वित्तीय सहायता के दी जायेगी।
उक्त कार्यक्रम में प्रखंड श्रेत्र के नामापुर, मालीनगर, गोपालपुर, भागीरथपुर, मुसेपुर, खरसंड, कल्याणपुर आदि गांवों के तीस लाभार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन औसेफा के निदेशक देव कुमार ने किया। मौके पर डीएसपीके के सचिव महेश कुमार, मां धनमा के अध्यक्ष सुरेश कुमार, मास्टर प्रशिक्षक नवीन कुमार व राम कुमार ठाकुर, कोर्डिनेटर मनोज कुमार, रौशन कुमार, आंनद कुमार, विनोद पंडित, मिथलेश कुमार, पवन कुमार सहनी, विवेक कुमार दीपक कुमार गौतम आदि थे।
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...
Comments