बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमोंं पप्पू यादव चलाएंगे कैंची

 बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमोंं पप्पू यादव चलाएंगे कैंची 

जनक्रान्ति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरों हेड बिपिन कुुुमार की रिपोर्ट 

पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 सितंबर, 2020 ) ।  बिहार में पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी को केंद्रीय चुनाव आयोग से नया चुनाव चिन्ह मिला है । 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी का चुनाव चिन्ह कैची होगा । जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस बात की जानकारी संवाददाताओं को दी ।

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि 2015 से चला आ रहा है हॉकी बोल चुनाव अब आज की तारीख से खत्म हो गया अब जाप पार्टी का चुनाव चिन्ह कैची छाप है पार्टी सभी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे ।
वही चुनाव आयोग ने जनतांत्रिक लोकहित पार्टी को टेलीविजन, जनता दल राष्ट्रीय डॉली, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को चप्पल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर को पेन, लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी को कैरमबोर्ड,  भारतीय लोक नायक पार्टी को रोड रोलर इसकेे साथ ही आम जनमत 
पार्टी को फल भरी टोकरी वहीं राष्ट्रीय जन जन  पार्टी को बैट चुनाव चिन्ह अलर्ट किया गया ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा समस्तीपुर हेड ब्यूरो बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments