हसनपुर के विधायक राजकुमार राय को रात्रि में विष्णुपुर डीहा में ग्रामीणों ने खदेड़ा
हसनपुर के विधायक राजकुमार राय को रात्रि में विष्णुपुर डीहा में ग्रामीणों ने खदेड़ा
जनक्रान्ति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरों बिपिन कुमार की रिपोर्ट
विधायक राजकुमार के विरोध में जनमानस हुऐ आक्रोशित गांव से नारेबाजी करते हुए खदेड़ा
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 सितंबर, 2020 ) । हसनपुर के विधायक राजकुमार राय को रात्रि में विष्णुपुर डीहा में ग्रामीणों ने खदेड़ा । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड के विष्णुपुर डीहा में कल रात को हसनपुर विधानसभा के विधायक राजकुमार राय के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विधायक को गांव से बाहर खदेड़ कर भगा दिया गया । जानकारी मिली कि स्थानीय लोग इतने आक्रोशित थे कि जूता तक के माला रखे हुए थे । लोगों का आरोप था कि अभी तक विधायक द्वारा इस पंचायत में विकास का कोई भी कार्य नहीं किया गया है यहां सिर्फ कुछ दलालों के द्वारा ही विधायक का कार्य हो रहा है एवं बाढ़ के समय में भी यहां के लोगों को देखने तक नहीं पहुंचे थे ।
ग्रामीणों द्वारा बोला गया कि विधायक जी अपने गाड़ी को रोड पर ही लगाएं किसी दरवाजे पर ना लगाएं ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बोले कि इस बार के विधानसभा चुनाव में वोट का वहिष्कार करेंगे ।
समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...
Comments