जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र सह प्रतिज्ञा पत्र किया जारी

 जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र सह प्रतिज्ञा पत्र किया जारी

जनक्रान्ति कार्यालय पटना से तुफैल अहमद  की रिपोर्ट

पटना, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 25 सितम्बर 2020)।। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी की तरफ से अन्य दलों के घोषणा पत्र से हटकर एक अनोखे अंदाज में अलग तरीके का घोषणा पत्र जिसे प्रतिज्ञा पत्र का नाम देते हुए जारी किया है। उन्होंने अपने इस घोषणा पत्र सह प्रतिज्ञा पत्र में बिहार की आम जनता के हितों का पूरा पूरा ख्याल रखते हुए पार्टी की ओर से लिये गए अनेकों महत्वपूर्ण फैसलों को अपने इस घोषणा पत्र में शामिल किया है। 

   जाप सुप्रीमो द्वारा पार्टी की ओर से जारी घोषणा पत्र सह प्रतिज्ञा पत्र में कहा गया है कि अगर बिहार की जनता उनकी पार्टी के  उम्मीदवारों को चुनाव में जीत दिलाकर विधानसभा में भेजकर उन्हें सरकार बनाने का मौका देती है तो पार्टी द्वारा जारी अपनी घोषणा पत्र सह प्रतिज्ञा पत्र में दर्ज़ हर-एक वादों को बखूबी अंजाम दिया जायेगा। जारी घोषणा पत्र सह प्रतिज्ञा पत्र की कुछ अहम बातें निम्नवत है:- 
 1. इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीण छात्रों को मोटरसाइकिल व छात्राओ को स्कूटी दी जायेगी।
2. स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की राशि 4 लाख से बढाकर दस लाख होगी।
3.शिक्षा में विज्ञान, प्रौद्योगिकी व मानविकी सिद्धान्त पर दिया जाएगा जोर।


3. उनकी सरकार उच्च तकनीकी व आधुनिक शोध सम्पन्न शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएगी।
4. प्राथमिक स्तर से विश्वविद्यालय स्तर तक सभी के लिए समान और निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था की जाएगी।
5. प्राथमिक शिक्षा में मैथिली, मगही और भोजपुरी को प्राथमिकता दी जाएगी।
6. रसोइये, विकास मित्र से लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं तक का मानदेय बढ़ाया जाएगा।
7. वृद्धा पेंशन पाँच सौ से बढ़ाकर तीन हजार रुपये की जाएगी।


    जाप सुप्रीमो द्वारा जारी घोषणा पत्र सह प्रतिज्ञा पत्र में उपरोक्त बातों के अलावा और भी बहुत सारी बातें शामिल है। उन्होंने अपने इस प्रतिज्ञा पत्र सह चुनावी घोषणा पत्र को ज्ञान, संघर्ष व परिश्रम का दस्तावेज बताया। साथ ही साथ कहा कि जाप का लक्ष्य वर्तमान बिहार को बदलना है। सभी समुदायों को समान हक व सम्मान देने के लिए सभी वर्गों के एक-एक उप-मुख्यमंत्री उनकी सरकार में बनाये जाएंगे।

समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो तुफैल अहमद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित