राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला उप विकास आयुक्त ने बैंक अधिकारियों के साथ की
राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला उप विकास आयुक्त ने बैंक अधिकारियों के साथ की
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
बैंक अधिकारियों को संवोधित करते डीडीसी
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 सितंबर,2020 ) । राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला उप विकास आयुक्त ने बैंक अधिकारियों के साथ की ।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। डीडीसी संजय कुमार ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा बैंक अधिकारियों के साथ की। एलडीएम पी. के. सिंह ने बैंकों को अधिक से अधिक ऋण सहायता देने का निर्देश दिया। डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में वार्षिक साख योजना 2020-21 का अनावरण जिलाधिकारी,
डीडीसी एवं यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख धर्मेन्द्र राजौरिया के द्वारा किया गया। मौके पर जीएम डीआईसी, वरीय उपसमाहर्ता (बैंकिंग), डीपीएम जिविका एवं विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक वह शाखा प्रबंधक मौजूद थे।
समस्तीपुर कार्यालय से देव कुमार संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित। Published by Jankranti....
Comments