अपराध मीठापुर बस स्टैंड में चुनाव से पहले एक्टिव हुऐ तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में बिहार एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी कामयाबी

 अपराध

मीठापुर बस स्टैंड में चुनाव से पहले एक्टिव हुऐ तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में बिहार एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी कामयाबी 

जनक्रान्ति कार्यालय पटना से उजैन्त कुमार की रिपोर्ट

        हथियार के साथ बस स्टैंड से गिरफ्तार अपराधी

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2020 ) । बिहार में चुनाव से पहले एसटीएफ पूरी तरह से एक्टिव है ताकि किसी तरह से भी कोई अव्यवस्था न हो और असामाजिक तत्व एक्टिव न हों । इसको लेकर एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है । इसी क्रम में पटना के मीठापुर बस स्टैंड से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. इसके साथ ही एसटीएफ ने तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है । बताते हैं कि एसटीएफ टीम ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है उनका नाम राजू यादव, महेंद्र सिंह और अजीत कुमार बताया गया है । वहीं गिरफ्तार तीनों अपराधी अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं ।

पुछताछ के क्रम में राजू यादव मुंगेर जिला का रहने वाला बताया जाता है जबकि महेंद्र सिंह और अजीत कुमार भोजपुर जिले का निवासी बताया है । तीनों तस्करों के तलाश करने पर उसके पास से पुलिस ने आठ पिस्टल और आठ मैगजीन भी बरामद किया है पटना के जक्कनपुर थाना इलाके में बिहार एसटीएफ को बड़ी कामयाबी कार्रवाई में मिली है ।
बता दें कि बिहार में चुनाव से पहले हरेक आपराधिक गतिविधियों पर बिहार एसटीएफ की पैनी नज़र है। गिरप्तारी अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा उप-सम्पादक उजैन्त कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित