ख्याति प्राप्त गायक व पद्म श्री पंडित स्व० चतुर मल्लिक की 118 वीं जयंंती मानवाधिकार सरंक्षण के द्वारा आयोजित कर किया गया पुष्पांजलि अर्पित
ख्याति प्राप्त गायक व पद्म श्री पंडित स्व० चतुर मल्लिक की 118 वीं जयंंती मानवाधिकार सरंक्षण के द्वारा आयोजित कर किया गया पुष्पांजलि अर्पित
जनक्रान्ति कार्यालय दरभंगा से ब्यूरों चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पुष्पांजली अर्पण करते मानवाधिकार सरंक्षण के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी एंव अन्य
बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अक्टूबर, 2020)। बहेड़ी प्रखण्ड के पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम माया देवी के पघारी स्थित निवास स्थान पर सोमवार को ख्याति प्राप्त गायक व पद्मश्री पंडित स्व० राम चतुर मल्लिक की 118वीं जयंती मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई।
स्व० मल्लिक की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के महान शास्त्रीय संगीतज्ञ बताया। श्री चौधरी ने कहा कि पंडित मल्लिक का ध्रुपद परंपरा के दरभंगा घराने की गायकी को देश-विदेश में विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान था। पंडित मल्लिक ने ख्याल, ठुमरी, दादरा, लोक संगीत एवं विद्यापति रचित पद को ठुमरी एवं भजन अंग में प्रचारित, प्रकाशित, विकसित तथा सर्वव्यापीकरण ही नहीं किया ! बल्कि इसकी विशिष्ट पहचान दिलाई। इस अवसर पर अधिवक्ता प्रकाश झा, सुरेश कुमार, राकेश कुमार राय"अंशु", मो०छोटे, धनंजय कुमार, हुकुम देव यादव, शिवम कुमार चौधरी सहित कई अन्य लोगो ने संगीत के क्षेत्र में पंडित मल्लिक के योगदान को याद कर नमन किया।
समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुमार मिश्रा दरभंगा ब्यूरों की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...
Comments