हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक एनडीए के टिकट पर तीसरी बार 12 अक्टूबर को अपनी उम्मीदवारी का पर्चा करेंगे दाखिल
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक एनडीए के टिकट पर तीसरी बार 12 अक्टूबर को अपनी उम्मीदवारी का पर्चा करेंगे दाखिल
न्यू इंडिया सुगर मिल्स उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के प्रांगण में 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आनेवाले हसनपुर, बिथान व सिंघिया प्रखंड के सभी एन डी ए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
बैठक उपरांत सभी घटक दल के कार्यकर्ताओं के साथ की गई चुनाव की रणनीति पर चर्चा
जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरों चीफ पिंंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर, 2020 ) । बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से एन डी ए गठबंधन के उम्मीदवार निवर्तमान विधायक राजकुमार राय आगामी 12 अक्टूबर दिन सोमवार को अनुमंडल कार्यालय रोसड़ा में अपने नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे।
बताया जाता है की आज स्थानीय न्यू इंडिया सुगर मिल्स उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के प्रांगण में एन डी ए गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में हसनपुर, बिथान व सिंघिया प्रखंड के एन डी ए गठबंधन के भाजपा, जद यू , वी आई पी व हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा हसनपुर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह लल्लू ने किया । वहीं संचालन जद यू जिला उपाध्यक्ष अशोक राय के द्वारा किया गया । बैठक के दौरान निवर्तमान विधायक व एन डी ए गठबंधन के उम्मीदवार राजकुमार राय द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 को लेे 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से एन डी ए गठबंधन की जीत के लिए बेहतर समन्वय के साथ सभी कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव की तैयारी में सहयोग करने का अपील किया।
विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी 12 अक्टूबर दिन सोमवार को अनुमंडल कार्यालय रोसड़ा में अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किए जाने की जानकारी दी । साथ ही एन डी ए गठबंधन के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से बिहार में एन डी ए गठबंधन को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए बूथ स्तर तक गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भागीदारी निभाने की तैयारी में लग जाने के लिए अपील किया।
इस मौके पर भाजपा, जद यू , वी आई पी, व हम पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चुनाव तैयारी की रणनीति पर विचार विमर्श किया ।
मौके पर एन डी ए गठबंधन के जद यू कार्यकारी अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा , जद यू कार्यकारी अध्यक्ष बिथान कैलाश राय ,सुवास प्रसाद सिंह, मनीष कुमार, सनम कुमार, छात्र जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सिंघिया, राज कुमार यादव, महाराजा कुमार सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, जगजीत सिंह, राकेश सिंह जदयू पंचायत अध्यक्ष कुण्डल-1, राहुल कुमार सिंह, जयकांत कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह,हसनपुर विधानसभा जदयू मीडिया सेल संयोजक विकाश कुमार सिंह,
भाजपा नेता मनोरंजन राय, भाजपा नेत्री गायत्री सिंह , जद यू नेता बिमल कुमार जितेंद्र , शिवशंकर यादव , रामचंद्र पासवान , विजय कुमार यादव , राजकुमार आजाद , संजय सितांशु , रामाश्रय यादव , रामचंद्र यादव , रजनीश कुमार राजू , जीवछ कुमार राय , रविन्द्र कुमार रवि , अवधेश कुमार राय , ललित कुमार यादव उर्फ गुड्डू , रामलखन साह , सत्येन्द्र यादव , हसनपुर प्रखंड प्रमुख अंजू देवी सरस्वती देवी , प्रीति कुमारी , हेमा देवी , मंजू देवी , भाजपा नेता अरविंद महतो, हरेकांत झा , हीरा सिंह , रामबालक कुशवाहा , नरेंद्र कुमार चौधरी ,जीवछ राय, उपेन्द्र राय, बिपिन कुमार सिंह, आनंद कुमार
अजय कुमार चौधरी ,मोहम्मद सिकंदर आलम , वैद्यनाथ झा , सत्यनारायण ब्रह्मचारी , ऋषिराज सिंह , ब्रजभूषण यादव , जद यू नेता वीरेंद्र कुमार हिटलर , पंकज मिश्रा , सुशील महतो , हीरा सिंह , अरविंद सिंह , संजय गुप्ता , परमानंद मंडल , गोपाल सिंह , गोपाल पासवान , वी आई पी पार्टी नेता राकेश रौशन , शंभू मुखिया , अशोक मुखिया सहित सैकड़ों एन डी ए गठबंधन के कार्यकर्ता इत्यादि सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे ।
समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments