मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 61500 की चोरी कर रहा चोर धराया रंगे हाथ
मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 61500 की चोरी कर रहा चोर धराया रंगे हाथ
रंगे हाथ मोटरसाइकिल की डिक्की को तोड़ रुपये लेकर भाग रहा गिरफ्त में आया चोर
मोटरसाइकिल साईकिल मालिक ने नागरिकों के सहयोग से चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट
रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अक्टूबर, 2020 ) ।मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 61500 की चोरी कर रहा चोर धराया रंगे हाथ ।
हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल के रोषड़ा में आज मंगलवार की संध्या प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में लगे एक बाईक की डिक्की को तोड़ कर 61500 रूपये की चोरी कर रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। घटनाक्रम के बारे में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी अर्जुन कुमार ब्लॉक ऑफिस परिसर में बाईक लगाकर किसी काम से गये थे। मौके पर पूर्व से घात लगाये एक चोर उनके बाईक की डिक्की तोड़कर पैसे निकालने लगा।संयोग से बाईक लगानेवाले को डिक्की टूटने की आवाज सुनाई दी। उसने शोर मचाते हुए डिक्की तोड़ रहे चोर को पकड़ लिया। पकड़े जाने के दौरान चोर रूपये फेंंककर भागने लगा ।लेकिन आसपास खड़े लोगों ने उसे पकड़ लिया और रोसड़ा थाना को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे कब्जे में कर थाना ले गयी जहां उससे पूछताछ जारी है।स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ के दौरान चोर ने अपना नाम विराट यादव बताते हुए कभी अपना घर समस्तीपुर तो कभी कटिहार बता रहा है । पुलिसकर्मी द्वारा चोर से पुछताछ जारी है। समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments