विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण में 860 पीठासीन पदाधिकारी हुऐ शामिल

 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण में 860 पीठासीन पदाधिकारी हुऐ शामिल 

प्रशिक्षण के दौरान एसडीओ ब्रजेश कुमार ने मतदान के दौरान की समस्याओं और उसके समाधान पर की चर्चा

जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र आमिर खान की रिपोर्ट

रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अक्टूबर,2020)। विधानसभा चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों का अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सोमवार को रोसड़ा उच्च विद्यालय रोसड़ा में संपन्न हुई। दो पालियों में संपन्न प्रशिक्षण में कुल 860 पीठासीन पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान एसडीओ ब्रजेश कुमार ने मतदान के दौरान की समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा की। उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कौशिक ने भी प्रशिक्षण दिया। 

इसके साथ ही प्रशिक्षण में जानकारी दी गयी कि सेनिटाइजर, मास्क-ग्लब्स का प्रयोग करते हुए 17 (ए) रजिस्टर में हस्ताक्षर के बाद वोट गिराया जायेगा। मतदान सुबह 7 से संध्या 6 बजे तक होगी। कोविड 19 वाले चिन्हित टोकन प्राप्त मतदाताओं का मतदान संध्या 5 से 6 बजे तक होगी। मतदान समाप्ति के पश्चात सीयू को क्लोज कर जिला स्तरीय संग्रहन केन्द्र पर जमा कराया जाना है। प्रशिक्षण देनेवालों में मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार, अनुपम कुमार सिन्हा, विश्वनाथ सिंह, कौशल किशोर क्रांति, प्रेमचन्द्र प्रकाश, रामउदय सिंह आदि शामिल थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा संवाद सूत्र आमिर खान की रिपोर्ट प्रकाशित । जनक्रान्ति कार्यालय से प्रसारित । 


Comments