पूरे तामझाम के साथ तेजप्रताप ने हसनपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

 पूरे तामझाम के साथ तेजप्रताप ने हसनपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

जनक्रान्ति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार के साथ रोषड़ा नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट:-

   नामांकन के दरमियान प्रति पक्ष के नेता तेजस्वी यादव      के साथ हसनपुर विधानसभा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव

रोसड़ा/समस्तीपुर ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अक्टूबर, 2020 ) । द्वितीय चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को हसनपुर विधान सभा क्षेत्र से बिहार सरकार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। 

उन्होने हसनपुर विस के आरओ जयचन्द्र यादव के समक्ष तीन सेटों में नामजदगी के पर्चे दाखिल किये। नामांकन के दौरान लोगों की भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस-प्रशासन को नाकों चने चबाना पड़ा। भीड़ में खड़े सभी तेजप्रताप और तेजस्वी देखने व्यग्र थे। नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान डीएसपी सहरियार अख्तर, पुलिस इंसपेक्टर जयकांत साह, थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय संभाल रहे थे। इसके अलावे पांच दंडाधिकारी के अलावे कार्यपालक दंडाधिकारी अमरनाथ गुप्ता भी परिसर में मौजूद थे।

नामांकन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे बड़े भाई तेजप्रताप यादव जी का हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन है। हमें पूरा भरोसा है कि हसनपुर की जनता भारी मतों से इन्हें जीत दिलायेगी। उन्होने कहा कि हमारा जो महागठबंधन है उसे निश्चित रूप से बहुमत मिल रहा है और हम सरकार बनाने जा रहे हैं।
जिन लोगों ने 15 साल तक मजदूर किसान का शोषण किया गया। बेरोजगारी दर जो है 46.6 बिहार का पहुंच चुका है। पूरे देश में सबसे ज्यादे बेरोजगार कहीं है तो वह बिहार में है। 15 साल इन्होने धोखा दिया बिहार की जनता को। सीएम नीतीश को साधते हुए उन्होने कहा कि न कोई विचारधारा है, न कोई नीति है न कोई सिद्धांत है। कभी इधर कभी उधर करके कुर्सी के मोह में बिहार के जनादेश को अपमानित करने का काम नीतीश कुमार जी ने किया है।
उन्होने कहा कि एक बात स्पस्ट है कि हमारी सरकार बनने जा रही है। 10 नवंबर को जिल्ट आनेवाला है और पहला जो कैबिनेट मिटिंग होगा, पहला कलम मेरा जब चलेगा तो 10 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार स्थायी
               
                       
सरकारी नौकरी हम देने का काम करेंगे। 
बिहार की जनता ने ठान लिया है जिन्होने अपनों को घर आने से रोक दिया उन्हें विधानसभा घुसने नहीं दिया जायेगा। तेजप्रताप जी महुआ के विधायक रहे। महुआ में मेडिकल कॉलेज बना, 900 करोड़ का रोड उन्होने पीडब्यूडी विभाग के द्वारा बनवाने का काम किया। 

इसके पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के मंगलगढ़ स्थित मैदान में हेलीकाप्टर से उतरे और अनुमंडल परिसर पहुंचे। मौके पर राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता, सत्यविंद पासवान, ललन यादव, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डा. उर्मिला ठाकुर, जिला पार्षद शंभू भूषण यादव आदि मौजूद थे। बाद में तेजप्रताप यादव ने नामांकन में पहुंचने के लिए हसनपुर की जनता के प्रति आभार जताया। 



समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार के साथ आमिर खान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments