दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने का प्रशिक्षण संपन्न

 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने का प्रशिक्षण संपन्न

दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टर बैलेट पेपर से मतदान कराने हेतू प्रशिक्षण प्राप्त करते मतदान सेक्टर मजिस्ट्रेट व बीएलओ  

जनक्रान्ति कार्यालय से नगर  संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट:-

रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अक्टूबर,2020)। रोषड़ा अनुमंडल के रोषड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में बुधवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बीएलओ को दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में प्रखंड के सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल थे। 

उनको प्रशिक्षण प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनुरंजन कुमार ने दिया। मौके पर चुनाव से संबंधित हर बिंदुओं पर चर्चा भी की गई । बीडीओ ने बताया कि मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सकें इसका विशेष ध्यान रखने को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। साथ ही दिव्यांग व अत्यधिक बुजुर्ग मतदाताओं को परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए इस बार उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तैयारी की जा रही है। 

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा नगर संवाददाता आमीर खान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments